-->

Breaking News

राजभवन के एडीसी व आईपीएस अफसर की पत्नी का DB मॉल से चोरी हुआ मोबाइल


भोपाल। डीबी मॉल में शॉपिंग करने गर्इं राजभवन में पदस्थ एडीसी व आईपीएस अफसर विनायक वर्मा की पत्नी की जॉकेट से मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एमपी नगर पुलिस के मुताबिक आईपीएस अफसर विनायक वर्मा राजभवन में एडीसी पदस्थ हैं। कल दोपहर उनकी पत्नी सना वर्मा शॉपिंग करने के लिए डीबी मॉल गईं थीं। इसी बीच उनकी जैकेट में रखा मोबाइल फोन कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। देर शाम जब वह अपने घर पहुंची तो उन्हें चोरी होने का पता चला। बाद में रात करीब साढे नौ बजे थाने पहुंचकर उन्होंने केस दर्ज कराया। पुलिस ने डीबी मॉल से कैमरे के फुटेज मांगे हैं।

एमपी नगर पुलिस ने मोबाइल चोरी की एफआईआर लिखने के मामले में भी गफलत की। आईपीएस की पत्नी का एक मोबाइल फोन चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस ने जल्दबाजी में पांच मोबाइल चोरी होने की बात लिख दी। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जयकरण सिंह परिहार का कहना है कि गलती को सुधार लिया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com