-->

Breaking News

होशंगाबाद : एकात्म यात्रा का कल होगा जिले में आगमन...


अठारह जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बाबई में यात्रा का स्वागत करेंगे
होशंगाबाद। एकात्म यात्रा कल 16 जनवरी मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे सांडिया से होशंगाबाद जिले में प्रवेश करेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 18 जनवरी को प्रातः ग्यारह बजे बाबई पहुंचकर यात्रा का स्वागत करेंगे व यात्रा में शामिल होंगे। वहीं यात्रा सायं 4 बजे सेठानी घाट होशंगाबाद एवं 19 जनवरी को सायं 4 बजे द्वारकाधीश मंदिर इटारसी पहुंचेगी।

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धातु संग्रहण जन जागरण अभियान का पचमठा (रीवा) से 19 दिसम्बर 2017 से प्रारंभ हुई एकात्म यात्रा 16 जनवरी मंगलवार को प्रातः 11 बजे संडिया पहुंचेगी। यात्रा के होशंगाबाद जिले में प्रवेश के अवसर पर सांडिया के हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रातः ग्यारह बजे पहुंचने पर पादुका पूजन, ध्वज पूजन, कन्या पूजन एवं जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए गए है। श्री जायसवाल ने बताया कि सांडिया के बाद यात्रा सायं चार बजे पुराना गल्ला मण्डी पिपरिया पहुंचेगी। यहां भी पादुका पूजन, ध्वज पूजन, कन्या पूजन एवं जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए गए है। सांडिया एवं पिपरिया में दोनों स्थानों पर यात्रा में साधू-संतों के भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। श्री जायसवाल ने श्रद्धालूओं से अधिक से अधिक संख्या में सांडिया एवं गल्ला मण्डी, पिपरिया पहुंचने की अपील की है। 

एकात्म यात्रा 17 जनवरी को 11 बजे माता मंदिर शोभापुर एवं सायं 4 बजे उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण सोहागपुर पहुंचेगी। 18 जनवरी गुरूवार को प्रातः बस स्टैण्ड बाबई एवं सायं 4 बजे सेठानी घाट होशंगाबाद पहुंचेगी।

एकात्म यात्रा 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे एकलव्य विद्यालय, मगरधा (केसला) एवं सायं 4 बजे द्वारकाधीश मंदिर इटारसी पहुंचेगी। बीस जनवरी को एकात्म यात्रा 11 बजे तहसील कार्यालय परिसर डोलरिया एवं सायं 4 बजे तुलसी कक्ष उत्कृष्ठ विद्यालय पहुंचेगी। यात्रा के पहुंचने पर सभी स्थानों पादुका पूजन, ध्वज पूजन, कन्या पूजन एवं जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए गए है।

यात्रा में महामण्डलेश्वर श्री अखिलेश्वरानंद जी, महामण्डलेश्वर माधवानंद गिरी जी एवं संत-महात्मा, सांसद श्री राव उदयप्रताप सिंह, अध्यक्ष खनिज विकास निगम एवं यात्रा प्रभारी श्री शिव चौबे, म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद श्री राव उदयप्रताप सिंह, सिवनी मालवा विधायक श्री सरताज सिंह, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संतोष पारिक, श्री सम्पत मूंदड़ा, श्री विश्वनाथ सिंघल, श्री पीयूष शर्मा, श्रीमति माया नारोलिया, पूर्व विधायक श्री मधुकर हर्णे, श्री प्रेमशंकर वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री भरतसिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमति कविता भाटी, होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खण्डेलवाल, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सुधा अग्रवाल, सिवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति कल्पना देवीदयाल यादव, पिपरिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री संदेश पुरोहित, श्री मृगेन्द्र मण्डलोई, श्री माधवदास अग्रवाल, श्री डालचंद मीना, श्री सुरेश पटैल, श्रीमति प्रीति शुक्ला, श्री प्रसन्ना हर्णे, श्री राजेन्द्र जैन, जिला कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार राठौर, जिला महामंत्री श्री रघुवीर राजपूत, श्री बहादुर चौधरी, जिला मंत्री श्री गिरधर मल्ल, श्री कल्पेश अग्रवाल, श्रीमति सुधा विश्वकर्मा, श्री वीरेन्द्र मिश्रा, श्री संजय जैन, श्री विवेक गौर, श्री राजेश चौधरी, श्री राममोहन राजपूत, संभागीय कार्यालय प्रभारी श्री शंभू सोनकिया, नर्मदा महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पं. दिनेश तिवारी, शा. गृहविज्ञान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमति संध्या थापक, , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री प्रांशू राने, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति ललिता पुर्विया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अजीतसिंह मण्डलोई, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री जयकिशोर चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अनिल आर्य, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री गब्बरसिंह पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मुर्तजा खान, मण्डल अध्यक्ष श्री मनोहर बडानी, श्री आशुतोषरण तिवारी, डॉ. नीरज जैन, श्री ओपी यादव, श्री फूलचंद यादव, श्री आकाश रघुवंशी, श्री सचिन अग्रवाल, श्री गोविंद पटैल, श्री गोपालदास दूदानी, श्री पुरूषोत्तम रघुवंशी, श्री हेमराज मुख्त्यार, श्री कमल धूत, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री विजय चौकसे, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री संजीव मिश्रा, प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री सत्या चौहान, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठक विभाग के जिला संयोजक श्री दीपक अग्रवाल, विमुक्त घुम्मकड़ प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री करन पटेल, मछुआरा प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री राजेश रैकवार, मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री हरि पटैल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री सत्यनारायण तिवारी, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री शिवकुमार पचौरी, आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक श्री पुरूषोत्तम वर्मा, नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प जिला संयोजक श्री विवेक भट्ट, सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री लक्ष्मीनारायण राजपूत, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री देवीसिंह राजपूत, ग्रामीण विकास, पंचायती राज बुनकर प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री हरिशंकर गेहलोत, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री हरि यादव, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री संजय खण्डेलवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. श्रीधर सिंह बघेल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com