-->

Breaking News

सतना : युवा दिवस पर शालाओ मे हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार


अबधबिहारी सिंह "निक्की" एमपी ऑनलाइन न्यूज़ ब्यूरो
सतना, ब्यूरो : स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में शालाओ मे सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन 12 जनवरी को किया गया। युवा दिवस के अवसर पर सभी शिक्षण संस्थाओ मे स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिला स्तर के प्रमुख कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट ब्यंकट क्रमांक-एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना मे जिला पंचायत की अध्यक्ष सुधा सिंह, कलेक्टर मुकेष कुमार शुक्ला, सी0ई0ओ0 जिला पंचायत अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर जे0पी0धुर्वे विशेष रूप से शामिल हुये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित उपस्थित गणमान्य नागरिक, शिक्षक, शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राओ द्वारा आकाशवाणी से प्रसारित सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम की सभी विधाओ को संपादित किया गया। 

 कार्यक्रम के अतिथियो में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, कलेक्टर मुकेष कुमार शुक्ला ने  स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुये सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम को नियमित करने से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ के बारे मे जानकारी दी। उन्होने बच्चो से कहा कि स्वस्थ्य जीवन ही हजार नियामते है स्वामी विवेकानंद जी के बताये हुये रास्ते पर चलकर ही जीवन को उद्देष्यपूर्ण और सार्थक बनाया जा सकता है। स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सतना मे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यंकट क्रमांक-एक मे जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, कलेक्टर मुकेष कुमार शुक्ला, सी0ई0ओ0 अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर जे0पी0धुर्वे, पंतजलि योग विद्यापीठ के प्रदीप तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी बी0एस0देषलहरा, डाईट प्राचार्य अंजनी त्रिपाठी, ब्याख्याता राजेष वाजपेयी, प्राचार्य जी0एस0चैहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम मे शामिल हुये। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन समस्त शिक्षण संस्थाओ मे एक साथ एक संकेत पर किया गया। प्रातः 10 बजे से 10.45 बजे तक होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन मे स्वयंसेवी संगठन, आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधियो की भी भागीदारी ली गई। सूर्य नमस्कार के पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9.45 बजे एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण, मध्यप्रदेश गान, राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन, प्रातः 10.15 बजे सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के ओजस्वी भाषण के अलावा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का संदेश प्रसारण तथा आभार प्रर्दशन के साथ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। 






No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com