-->

Breaking News

पेट्रोल डीजल के वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. को सौपा ज्ञापन

पेट्रोल डीजल के वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. को सौपा ज्ञापन

माहगांई को लेकर बैलगाडी में बैठकर कोतमा विधायक ने जताया विरोध, भाजपा सरकार झूठे सपने दिखाकर आम जनता के साथ कर रही है ठगी


कोतमा / अरुण त्रिपाठी -प्रदीप मिश्रा

भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज महगांई आसमान को छूती जा रही है केन्द्र सरकार, राज्य सरकार महगांई पर अंकुष लगाने में नाकाम रहीं है पेट्रोल डीजल की पैसे में वृद्धि को लेकर कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल ने कोतमा नगर मेें बैलगाडी में बैठकर रैली निकाली और विरोध जताया, गांधी चैक में सभी कांग्रेस नेता एकत्रित होकर भाजपा सरकार के गलत नतियो पर जमकर हल्ला बोला, मनोज अग्रवाल व कांग्रेस नेताओं ने महामहि राश्ट्रपति के नाम ज्ञापन कोतमा एस.डी.एम.को सौपा। अपने उद्बोधन में कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल ने कहा पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार बढोत्तरी की रही है जिससे आम जनता काफी परेषान हो चुकी है केन्द्र एवं राज्य सरकार टैक्स पर टैक्स लगाकर आम जनता के खून पसीने की कमाई को हडपने में लगी है आम जनता को अच्छे दिन दिखाने का सपना देष के प्रधान मंत्री नारेन्द्र मोदी द्वारा दिखाया गया था पर अच्छे दिन का सपना बस सपना ही रह गया, भाजपा की सरकार कहती है यह गरीबो की सपने को पूरा करने वाली सरकार है किन्तु सरकार आज पूंजी पतियो के हाथ बिक चुकी है गरीबो की चिंता इन्हे कदापि नहीं इन्हे मात्र पूंजीपतियों की कंम्पनियो को मुनाफा कराने में होड मचा रखी है कम्पनियों को मुनाफा दिलवाने के चक्कर में गरीबो के जेबो में डाका डाला जाता है भाजना सरकार लगातार मनमानी करने पर उतारू है लगातार खाने पीने की सामाग्री वृद्धि पैसे में की जा रही है पेट्रोल डीजल में वृद्धि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा की जा रही है जिससे आम जनता परेषान हो रही है।  नोटबंदी, जी एस टी जैसे  बडे फैसले लिये गये लेकिन इसके परिणाम कितने बुरे है आम जनता को भुगतने पड रह है इसकी चिंता सरकार को नही है भाजपा सरकार एक ओर कहते फिरती है गरीब आम जनता को कई योजनाओं के तहत लाभ पहुचाया जा रहा है किन्तु जमीनी हकीकत में इन योजनाओं का लाभ गरीब आम जनता को नही मिल रहा है कागजो पर मात्र खाना पूर्ति करके योजनाओं का लाभ दिखाया जाता है जबकि गरीब आज भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिये सरकार के चहेते अधिकारियों के चक्कर लगाते रहते है  भाजपा सरकार मंचो में कहती फिरती है कि यह सरकार गरीब किसानो की सरकार है किंतु इस सरकार ने सबसे ज्यादा गरीब व किसानो पर  ही अत्याचार कर रही है किसान सरकार की गलत नीतियो की वजह से आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है कांग्रेस पार्टी विपक्ष के नाते हमेषा आम जनता गरीबो व किसानो की आवाज को उठाता रहा है आज पेट्रोल डीजल के जो वृद्धि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार मनमानी तौर से कर रही है निष्चित ही इसके बुरे परिणाम भाजपा सरकार भुगतने के लिये तैयार रहे आम जनाता सब कुछ समक्ष चुकी है जो लुभाने सपने देष के प्रधान मंत्री नारेन्द्र मोदी जी व मध्यप्रदेष के मुखिया षिवराज सिंह दे रहे है वह सपने कभी भाजना सरकार द्वारा कभी पूरे नहीं किये जायेगें बडे बडे सपने मात्र दिखाये जाते है योजनाओं का लालीपाप दिया जाता है आम जनता को बेकूफ समझने वाली भाजपा सरकार एक दिन आम जनता ही सबक सिखायेगी वह दिन दूर भी नहीं जब आम जनता इस भाजना सरकार को उखाड फेंकेगी। इस अवसर पर उपस्थित रहे राजेष जैन, नवल सराफ मो.इसहाक लाला बद्री, मंगलदीन साहू, राजकुमार षुक्ला, अषोक त्रिपाठी भालूमाडा, संतोश मिश्रा, गुड्डु चैहान,  राजेष सोनी वकील, हरिषंकर दुबेे, निम्बूलाल, रवि पाण्डेय, अंकित सोनी, मो.अफलाफ अब्दुल. छेद्दी, राकेष जैन, रफी अहमद, इसहाक सुईडाॅड, कमलेष पाण्डे, षिवम सराफ, अष्विनी यादव, विपुल गोयनका, मो.दानिष, संदीप, सिंह, षिवकुमार द्विवेदी एवं सैकडो कांगे्रस नेताओ ने विरोध जारी किया।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com