-->

Breaking News

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ



मकर संक्रांति सप्ताह के तहत गीता प्रचार का 16 वां दौर प्रारंभ


गुना। श्रीमद् भागवत साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का शब्द ब्रह्म स्वरूप है। इस अमृतमयी कथामृत का पान करने से जीवन में भगवद तत्व की प्राप्ति होती है। जीवन का लक्ष्य भगवान प्राप्त होते हैं। स्थानीय प्रताप छात्रावास में शुक्रवार से श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारंभ हनुमान चौराहा से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख एवं जिलाध्यक्ष कैलाश मंथन ने श्रीमद् भगवद गीता प्रचार अभियान के 16 वें दौर का शुभारंभ व्यासगादी पर विराजमान उज्जैन से पधारी साध्वी मीरा दीदी के कर कमलों से कराया। इस अवसर पर नि:शुल्क गीता वितरण किया गया। साध्वी मीरा दीदी की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत का महात्म्य एवं सुमधुर संगीत एवं भक्ति संगीत की स्वर लहरियों से प्रताप छात्रावास, पोओ क्षेत्र, दुर्गा कॉलोनी, गढ़ा हाउस, भगवती कॉलोनी, हाट रोड भक्तिरस से सराबोर हो गए। साध्वी दीदी ने प्रथम दिवस भगवद भक्ति की महिमा गायन कर भगवान की प्राप्ति कैसे हो इस बारे में समझाया। कार्यक्रम में विराट हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश मंथन ने श्रीमद् भागवत एवं भगवद् गीता के प्रचार पर जोर देकर कहा कि कलियुग में भगवद गीता एवं धर्मग्रंथों की घर-घर में स्थापना होना चाहिए। सत्संग, कथा श्रवण एवं संकीर्तन से पापों का नाश होता है। कथा आयोजन में हिउस प्रमुख कैलाश मंथन, निर्मल सोनी, मंजूलता दीदी, बबीता सांवरिया, चंद्रकला रिंकी चौहान,  नीलू गुप्ता, दामोदर शर्मा, मोनू शर्मा, महेश रघुवंशी, मोहन प्रसाद सोनी, बद्रीप्रसाद सोनी, श्यामसुंदर शर्मा सहित हिन्दू उत्सव समिति, अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा का समापन 25 जनवरी को पूर्णाहूति के साथ होगा। कथा के प्रथम दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रथम दिवस की आरती एमपीईबी के झा परिवार ने की।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com