-->

Breaking News

मानस भवन में 7 दिवसीय भागवत कथा शुरू 


गुना। स्थानीय मानस भवन में शुक्रवार से 7 दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा व पूजा-अर्चना के साथ हुआ। स्थानीय गोपाल मंदिर पर एकत्रीकनण के बाद बैंड-बाजों की धुन पर शोभायात्रा शुरू हुई, जिसमें आगे-आगे महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थीं। उनके पीछे पुरूष श्रद्वालु भजन, कीर्तन करते हुए चल रहे थे। इस बीच एक रथ पर कथा वाचक देवांशु गोस्वामी, चेतन्य आश्रम वृंदावन चल रहे थे। गोपाल मंदिर से शुरू हुई यह शोभा यात्रा का रास्ते भर श्रद्वालुओं द्वारा फू लों की पंखुडिय़ां उड़ाकर स्वागत किया जाता रहा। स्थानीय मानस भवन पर शोभा यात्रा के समापन पश्चात आयोजन स्थल पर विधिवित पूजा-अर्चना और स्थापना के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बृज लाड़ली श्री किशोरी जी सेवा समिति के तत्वावधान में 25 जनवरी तक चलने वाले आयोजन के दौरान प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक देवांशु गोस्वामी महाराज के मुखारविंद से श्रद्वालुओं को श्रीमद भागवत कथा सुनने को मिलेगी। आयोजन समिति ने शहर के सभी श्रद्वालुओं से कथा श्रवण कर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com