-->

Breaking News

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया रंग पंचमी आनंद उत्सव



राधौगढ़। बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यामिक विद्यालय लालापुरा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राधौगढ़ के तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह, मुख्य वक्ता  राजेंद्र सिंह परमार प्रांतीय प्रशिक्षण प्रमुख भोपाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता बख्तावर सिंह विभाग संघ चालक गुना ने की। इस अवसर पर छात्रों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चमाध्यमिक, विभाग के छात्रों ने शारीरिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। इसमें समता, योग चाप, पिरामिड, इंबल योग, गुब्बारा योग, पताका योग, चक्र योग, सूर्य नमस्कार जैसे विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया गया और छात्रा भूमिका चौहान ने अपनी चोटी से मोटरसाइकिल खींची। इस अवसर पर अपने उदबोधन में तहसीलदार ने कहा कि छात्रों को अच्छी पढ़ाई करना चाहिए और किसी अच्छे मुकाम को हासिल करना चाहिए। मुख्य वक्ता राजेन्द्र परमार ने बताया कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का पालन करना भी आवश्यक है। सभी माता-पिता का कर्तव्य है कि बच्चों को अच्छी दिशा दें। गुरूओं के साथ माता-पिता भी अपने बच्चों को सही दिशा देने में सहयोग करें।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com