-->

Breaking News

प्रताप छात्रावास में हो रही कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


राजकुमार पंत

भगवान की कथाओं को सुनने से भक्ति सिद्ध होती है

गुना, ब्यूरो। भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करने से संसार का भय दूर होता है। पााण्डवों की विजय कराने में भगवान श्रीकृष्ण की कृपा का प्रसाद रहा। भक्तों पर कृपा करने के लिए ही प्रभु अवतार ग्रहण करते हैं। ध्रुव आदि परम भक्तों को भगवान साक्षात प्रकट होकर दर्शन देते हैं। स्थानीय प्रताप छात्रावास में चल रही भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान साध्वी मीरा दीदी उज्जैन ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्कन्धों की कथाओं का गूढ़ रहस्य समझाते हुए भक्ति की महिमा का वर्णन किया। प्रताप छात्रावास में तृतीय दिवस की कथा में श्रद्धेय मीरा दीदी उज्जैन का विराट हिन्दू उत्सव समिति द्वारा उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला हिउस अध्यक्ष कैलाश मंथन ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि सनातन धर्म में देवियों की पूजा की जाती है। शक्ति, संपन्नता समृद्धि के लिए। जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता भी वास करते हैं। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद के कार्यकर्ता, प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इंजी. ओएन शर्मा ने संयुक्त रूप से व्यासगादी पर विराजमान साध्वी जी को उपरना एवं पुष्प अर्पण कर सम्मानित किया।

तृतीय दिवस कथा आयोजन में  विशेष योगदान हिउस प्रमुख कैलाश मंथन, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शांति जोगी, मंजूलता दीदी, बबीता सांवरिया, चंद्रकला रिंकी चौहान,   विवेक किशोर गर्ग, सूरज पंत, दिलीप शर्मा, श्रीमती प्रेम राय, नीलू गुप्ता, दामोदर शर्मा, मोनू शर्मा, महेश रघुवंशी, मोहन प्रसाद सोनी, बद्रीप्रसाद सोनी, श्यामसुंदर शर्मा सहित हिन्दू उत्सव समिति, अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है। कथा के द्वितीय दिवस विपेन्द्र सिंह जाट के परिवार ने महाआरती की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com