-->

Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में धार में किया रोड शो

गरीबों को जमीन का पट्टा देकर उसका मालिक बनायेगी हमारी सरकार: शिवराज सिंह चौहान

धार। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। गरीबों को जमीन का पट्टा देकर उन्हें जमीन का मालिक बनाया जायेगा। हर गरीब के पास रहने को पक्का मकान हो यह संकल्प भारतीय जनता पार्टी सरकार का है। इस संकल्प को सेवा के माध्यम से हमने साकार किया है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज धार नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री अनिल जैन बाबा व पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही। रोड शो स्थानीय घोड़ा चैपाटी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ राजवाड़ा चैक पर सभा में तब्दील हुआ।  नगर वासियों  ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मामा मुख्यमंत्री है तो भांजे-भांजियों को झोपड़ियों में थोड़े ही रहने देंगे। जिन लोगों के पास आवास नहीं हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है, जो विकास काम करे उन्हें वोट दें। उन्होंने जनता से आव्हान किया कि विकास के साथ चलिए, भाजपा के साथ चलिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे धार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पूर्व में भी धार को कई बड़ी सौगात दी। नगर विकास के इस क्रम को और आगे बढ़ाया जाएगा।

वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने संबोधित करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए पुनः भाजपा की परिषद बनाने की अपील मतदाताओं से की। नगर पालिका प्रत्याशी अनिल जैन बाबा ने कमल के फूल का बटन दबाते हुए भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, धार नगर पालिका चुनाव प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष राजीव यादव  पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com