-->

Breaking News

शिक्षा से आएगी सामाजिक क्रान्ति -- अरुण जी वनवासी छात्रावास का भूमिपूजन सम्पन्न

शिक्षा से आएगी सामाजिक क्रान्ति -- अरुण जी
वनवासी छात्रावास का भूमिपूजन सम्पन्न
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा।
देश को मजबूत करने के लिये समरस भारत के निर्माण की जरुरत है। यह संस्कृति के संरक्षण व शिक्षा के प्रसार से होगा। शिक्षा से क्रांति लाई जा सकती है। ‌‌ अनूपपुर सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मे महाकॊशल   ‌वनांचल  शिक्षा सेवा न्यास द्वारा  शुक्रवार ,१९ जनवरी को वनवासी छात्रावास के भूमिपूजन अवसर      पर न्यास के अध्यक्ष बहादुर सिंह वाड्यार, प्रान्त संगठन मंत्री पवन जी तिवारी, विजय आनंद , शहडोल विभाग संघ चालक सुरेन्द्र जी भदोरिया, धर्म जागरण विभाग  प्रमुख आत्माराम दीक्षित, मनोज द्विवेदी, डा देवेन्द्र मरकाम , लखनलाल चॊरसिया, विजय जैन, कोमल सिंह, गजेन्द्र सिंह,मूलचन्द्र अग्रवाल, प्राचार्य शिवकुमार तिवारी, राजेश गुप्ता,संजय त्रिपाठी, अर्जुन केवट,छत्रसाल जी के साथ सैकड़ो छात्र- छात्राओं, विद्यालय परिवार,गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए अरुण जी पटेवार ने उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  शिक्षा से बिना हिंसा सांस्कृतिक क्रांति लाई जा सकती है। जनजातीय बहुल क्षेत्र होने से इसका महत्व बढ जाता है। सभी यहाँ के मूल निवासी हैं। षडयंत्र के तहत कुछ लोग समाज विभाजन का कार्य कर रहे हैं । इसे रोकने के लिये शिक्षा का महत्व है। जनजातीय छात्रावास इसकी जरुरत है।महाकॊशल  वनांचल सेवा समिति यह महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। निर्माण - संचालन के लिये सभी सहयोग कर। छात्रावास निर्माण के लिये महाकोशल वनांचल सेवा समिति ने दस लाख रु देने की घोषणा की।संतोष अवधिया जी ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वनांचल तथा नगरीय क्षेत्र मे शिक्षा के व्यापक प्रसार के लिये वनांचल सेवा समिति सराहनीय कार्य कर रही है। इससे पूर्व सरस्वती विद्यालय के सैकडों छात्र- छात्राओं ने भारत माता की झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली। तत्पश्चात विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन कर वनांचल जनजातीय छात्रावास का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम उपरान्त समरसता भोज का आयोजन किया गया,जिसमे प्रसाद वितरण हुआ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com