-->

Breaking News

इजरायली प्रधानमंत्री की भारत यात्रा प्रगति के नये कीर्तिमान रचेगी: कोठारी



भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल कोठारी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे को दोनों देशों की प्रगति की नई शुरूआत बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बेहतरीन विदेश नीति के फलस्वरूप इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आगमन के साथ दोनों राष्ट्रों के मध्य मित्रता के जिस नये युग की आधारशिला रखी गई है, वह बेशक प्रगति के नये प्रतिमान रचेगी। भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा, साइंस-टेक्नोलॉजी, फिल्म, गैस, पैट्रोलियम, होम्योपथी और ऑल्टरनेटिव मेडिसिन समेत कुल 9 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इजरायल रक्षा सामग्री उत्पादन और कृषि संयंत्र निर्माण के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। भारत के लिए इन दोनों क्षेत्रों के तकनीकी ज्ञान का कितना महत्व है यह कहने की बात नहीं है। अभी हाल में ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर के टेकनपुर में दो दिन बिताकर गये हैं। इजरायली प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से उम्मीद की जा सकती है कि मध्यप्रदेश को भी इसका दूरगामी लाभ मिल सकता है। मध्यप्रदेश में कई औद्योगिक घराने रक्षा उत्पाद संयंत्रों के निर्माण को लेकर पहलकदमी करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल के 9 समझौतों के करार के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी हम साइबर सुरक्षा, फिल्म, ऑयल जैसे क्षेत्रों में भी इजरायल के साथ मिलकर काम करने की बात कही है, जिससे दोनों देशों के संबंधों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ेगी।     

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com