कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर छात्रों को बोलेरो ने रौंदा 1 की मौत, 1 गंभीर घायल
छतरपुर। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर हमा गांव के पास कोचिंग जा रहे छात्रों को पीछे से बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। हिादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। मृतक छात्र के परिजन और ग्रामीण हाईवे पर बैठ गए, जिससे करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रहा। आर्थिक मदद और कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुला।
ओरछा रोड थाना क्षेत्र के हमा गांव निवासी भागचंद्र विश्वकर्मा का 13 वर्षीय पुत्र विशाल विश्वकर्मा अपने दोस्त सौरभ रावत 15 पिता रामाधार रावत के साथ शहर के एक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए दोनों अपनी साइकिल पर सवार होकर छतरपुर आ रहे थे, तभी गांव से निकलते ही कानपुर-सागर नेशवन हाईवे पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार छात्र विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और गांव के लोगों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल सौरभ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित मृतक के परिजनों के साथ गांव के लोगों ने घटना स्थल पर हाईवे जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। करीब तीन घंटे तक रोड जाम कर हंगामे के बाद पुलिस द्वारा कार्र्रवाई के आश्वासन दिया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष छतरपुर मोनू यादव ने 50 हजार रुपए, एसडीएम रविंद्र चौकसे ने एक लाख, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी द्वारा 25 हजार व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 25 हजार की आर्थिक सहायता मृतक के परिवार को देने की घोषणा की गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला तब जाकर हाईवे पर आवागमन शुरू हो सका। हालांकि काफी देर तक हाईवे पर पुलिस बल तैनात रहा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com