एटीएम से धोखा कर पैसा हड़प लेने वाला गिरोह पकडाया बरामद हुए 616500 रूपये नगद
एटीएम से धोखा कर पैसा हड़प लेने वाला गिरोह पकडाया
बरामद हुए 616500 रूपये नगद
प्रदीप मिश्रा - 8770089979
अनूपपुर।
अर्से से एटीएम बूथों से लोगों को धोखा देकर एटीएम बदलकर तथा पैसे
ट्रांसफर कर व सीधे धोखाधड़ी करते हुए पैसे निकाल लेने की घटनाओं को जिला
अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, डिण्डौरी, दमोह, सतना आदि जिलों में अंजाम
देने वाले गिरोह जिन पर विभिन्न जिलों में ईनाम घोषित है, ऐसे शातिर गिरोह
की सूचना मुखबिर के द्वारा प्राप्त होने पर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक सुनील
जैन द्वारा पूर्व से उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधिकयों की पतासाजी
एवं धरपकड़ हेतु अनुविभागीय अधिकारी उमेश कुमार गर्ग तथा निरीक्षक बीभेन्दु
व्यंकट टांडिया के नेतृत्व में उनि. अरविंद कुमार साहू, प्रधान आरक्षक
प्रभात मिश्रा, क्लेमेंट जान, रावेन्द्र तिवारी, आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद
को शामिल करते हुए टीम गठित की गई थी, उक्त टीम के सतत् प्रयासों के कारण
21 फरवरी को गठित टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर
निरीक्षक बीभेन्दु्र व्यंकट टांडिया द्वारा टीम के अतिरिक्त एक और टीम उनि.
ए.पी.सिंह सूर्यवंशी, एस.एल.मरावी, आरक्षक अब्दुल कलीम, शैलेन्द्र दुबे,
नारेन्द्र कोल, को नियुक्त कर दोनों टीमों द्वारा संयुक्त घेराबंदी
कार्यवाही के परिणाम स्वरूप जिला अस्पताल अनूपपुर के पास वाले एसबीआई एटीएम
के अंदर पुनः किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घुसे हुए दो संदेहियों
को पकड़ा गया और पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल मिश्रा पिता राजेश्वर मिश्रा
उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं 10 बोदाबाग थाना विश्व विद्यालय रीवा, अमित
दुबे पिता सुरेन्द्र मोहन दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सरई थाना गढ़ जिला
रीवा के बताये। उनके द्वारा अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, डिण्डौरी,
दमोह, सतना आदि जिलों में लगभग 15 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया
तथा मुख्य आरोपी अनिल मिश्रा जो पूर्व में थाना बिछिया जिला रीवा थाना
क्षेत्र में अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करने का आरोपी भी है, जिस पर धारा
302,201,34,का भी केस चल रहा है, दोनों आरोपियों के कब्जे से 6,16,500
रूपये नगद तथा 11 नग विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड तथा एफजेड एस मोटर
सायकल एमपी 17 एम एन 2258 को बदामद किया गया है। जिस मोटर सायकल से ही
घूम-घूम कर दोनों विभिन्न जिलों में घटना को अंजाम दिया करते थे, उक्त
कार्य से जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना निःसंदेह जागृत हुई
है, तथा बैंक के माध्यम से पैसों का आहरण करने में जन मानस का भरोसा बढ़ा
है। साथ ही बैंकिंग संस्थानों को भी पुलिस के प्रति इस महत्वपूर्ण
कार्यवाही से उनके कार्य संचालन में विश्वास तथा सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
उक्त पूरे सराहनीय कार्य में निरीक्षक बीभेन्दु्र व्यंकट टांडिया के
नेतृत्व में उनि. अरविंद कुमार साहू, प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा,
क्लेमेंट जान, रावेन्द्र तिवारी, आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद एवं उनि. ए.पी.
सिंह सूर्यवंशी, उपनिरीक्षक एस.एल. मरावी, आरक्षक अब्दुल कलीम, शैलेन्द्र
दुबे, नारेन्द्र कोल कभी भूमिका सराहनीय रही।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com