-->

Breaking News

फरार चल रहे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की गिरफ्तारी पर पुलिस ने रखा दस हजार रुपये का इनाम


भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस ने 21 वर्षीय छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। भोपाल-दक्षिण के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने आज बताया, ‘‘हमने फरार चल रहे हेमंत कटारे की गिरफ्तारी के लिये कल रात 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। क्योंकि कई समन जारी करने के बाद भी वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके अलावा मामले में दूसरे फरार आरोपी विक्रमजीत सिंह  की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। कटारे ने पत्रकारिता की छात्रा और उसके सहयोगी विक्रमजीत सिंह के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी। कटारे की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को 24 जनवरी को पांच लाख रूपये की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, जबकि सिंह तबसे फरार चल रहा है।

इसके बाद आरोपी छात्रा ने दो फरवरी को जेल से कटारे के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, और आपराधिक धमकी देने का मामला पुलिस में दर्ज कराया। स्थानीय अदालत द्वारा आरोपी छात्रा की जमानत मंजूर होने के बाद उसे अगले दिन छह फरवरी को जेल से रिहा कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपों की जांच के लिये पुलिस का विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया।

इससे पहले कटारे ने पुलिस को शिकायत में कहा था कि छात्रा उसे एक पत्रकार के तौर पर कुछ सार्वजिनक कार्यक्रमों में दो-तीन दफा मिली थी कटारे ने आरोप लगाया था, ‘‘छात्रा ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर उस पर आधारहीन आरोप लगाये और वीडियों के बाद उससे मामले को खत्म करने के लिये दो करोड़ रूपये की मांग की थी, जो कि बाद में 25 लाख में तैयार हो गयी।’’

इसके बाद पुलिस ने कटारे की शिकायत पर छात्रा को 24 जनवरी को पांच लाख रूपये की पहली किश्त कटारे से लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।जबकि छात्रा ने कटारे के खिलाफ भोपाल स्थित अपने जिम और दिल्ली की होटल में कई दफा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com