भारत ने यह ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है स्पर्श कुष्ठ अभियान का हुआ शुभारंभ
भारत ने यह ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है
स्पर्श कुष्ठ अभियान का हुआ शुभारंभ
अनूपपुर / अनूपपुर जिले में स्पर्श कुष्ठ अभियान पखवाडा 30 जनवरी 2018 से शुरू हो गया है, जो 13 फरवरी 2018 तक चलाया जा रहा है। स्पर्श कुष्ठ अभियान का शुभारंभ 30 जनवरी को स्वसहायता भवन अनूपपुर में किया गया। शुभारंभ समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव, जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ. एस.आर.पी. द्विवेदी, सिविल सर्जन डाॅ. एस.आर. परस्ते, आई.ई.सी. सलाहकार मो.साजिद खान, शिक्षा विभाग से श्री डी.सी. मिश्रा, श्री अनिल द्विवेदी, श्री देवेस सिंह एवं सुपरवाईजर तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। सर्व प्रथम महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर 2 मिनट मौन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव एवं कुष्ठ के नोडल डाॅ. एस.आर.पी. द्विवेदी ने बताया कि 14 दिवस के इस सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत कुष्ठ, रोगियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। कुष्ठ रोग हमारे देश में एक जन समस्या है। कुष्ठ के विषय में जन समुदाय में आधी अधूरी जानकारी के कारण वांछित परिणाम प्राप्त नहीं हो पा रहें हैं। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक कर कुष्ठ के बारे में जानकारी प्रदान करना है कि यह एक साध्य रोग है असाध्य नहीं। वर्तमान में हमारे जिले में कुष्ठ का प्रभाव दर 3.2 प्रतिशत है। एम.डी.टी. दवा के माध्यम से कुष्ठ रोग से पूर्णतः छुटकारा मिल सकता है। कुष्ठ को मिटाने का संकल्प लेकर जिले के चारों विकासखण्डों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सर्वे में जुटे हैं। सम्पूर्ण जिले में सर्वेक्षण कार्य कर लाईन लिस्टिंग की जायेगी एवं उचित उपचार उपलब्ध कराया जायेगा। इस सर्वेक्षण कार्य में आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी एवं ए.एन.एम. का महत्वपूर्ण कार्य दायित्व है। घर-घर भ्रमण कर चिन्हांकन कार्य के साथ सम्भावित रोगियों का परीक्षण कार्य करेंगे, तथा चिन्हित मरीजों की सूची जिला स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। स्पर्श कुष्ठ अभियान में प्रत्येक सेक्टर मुख्यालय से सेक्टर के ग्रामों में आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर ऐसे रोगियों की खोज कर सत्यापन कार्य किया जायेगा। आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया की अनूपपुर जिले में म.प्र. शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगियों का चिन्हांकन कर दवाओं का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी जिला वासियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com