-->

Breaking News

मध्यप्रदेश के बजट पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज द्विवेदी की प्रतिक्रिया


मध्यप्रदेश के बजट पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज द्विवेदी की प्रतिक्रिया

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया द्वारा आज मध्यप्रदेश के विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश किया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज द्विवेदी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देत हुए कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर राष्ट्रीय विकास दर से अधिक है। जिसका कारण प्रदेश सरकार द्वारा खेती की लागत को कम कर उत्पादन में वृद्धि की ओर ध्यान देना है। बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, शासकीय सेवकों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक संवर्ग बनाया गया है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नये युग की शुरुआत होगी। प्रदेश में आज बिजली उत्पादन 18 हजार मेगावाट होने से विद्युत के क्षेत्र में हमारा प्रदेश स्वावलम्बी हुआ है। प्रदेश में कृषि उत्पादकता 18 क्विंटल प्रति हेक्टे. से बढ़कर 35 क्विंटल प्रति हेक्टे. हुई है। देश में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मध्यप्रदेश को 5 बार कृषि कर्मण पुरूस्कार से नवाजा गया है। स्वच्छता, जबलपुर में राज्य कैंसर अस्पताल के निर्माण का निर्णय, शहडोल संभाग के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com