रीवा में आग से खेत और खलिहान की फसल जलकर खाक
रीवा। जिले के डभौरा थाना के मझियारी गांव में कल्ली गांव में गत दिवस किसान की फसल में अचानक आग भड़क जाने के कारण उसकी फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आगजनी की इस घटना में किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है कि मझियारी निवासी बलराम पटेल, बिरजीवन पटेल, बलदिया पटेल सहित अन्य किसान की फसल खेत और खलिहान में रखी हुई थी और उसमें आग फैल गई। आग लगातार फसलों पर बढ़ रही थी वहीं स्थानीय ग्रामीण पानी डालने के साथ ही उसे पीट-पीटकर बुझाने में जुटे हुए थे। स्थानीय लोगों की सक्रियता के चलते आग को बुझाया जा सका। हालांकि तब तक किसान को काफी नुकसान हुआ है। नुकसानी का आंकड़ा हालांकि अभी किसान अभी तय नहीं कर पाया है।
स्थानीय ग्रामीणों को आशंका है कि गांव से लगभग डेढ़ दो किलोमीटर दूर जंगल से आग फैली है। बताया जा रहा है कि जंगल में महुआ के पेड़ काफी संख्या में लगे हुए हैं और इन दिनों किसान महुआ के सूखे पत्तों को जलाने के लिए उसमें आग लगा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आग से जल रहे पत्ते से फैली आग किसान के खेत और खलिहान में पहुंच गई। जिसके चलते उसकी गेहूं, अरहर और सरसो तथा चना की फसल जल गई है। आग लगने की घटना के बाद किसान चिंतित है कि वर्षभर अनाज को लेकर समस्या आएगी।
स्थानीय ग्रामीणों को आशंका है कि गांव से लगभग डेढ़ दो किलोमीटर दूर जंगल से आग फैली है। बताया जा रहा है कि जंगल में महुआ के पेड़ काफी संख्या में लगे हुए हैं और इन दिनों किसान महुआ के सूखे पत्तों को जलाने के लिए उसमें आग लगा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आग से जल रहे पत्ते से फैली आग किसान के खेत और खलिहान में पहुंच गई। जिसके चलते उसकी गेहूं, अरहर और सरसो तथा चना की फसल जल गई है। आग लगने की घटना के बाद किसान चिंतित है कि वर्षभर अनाज को लेकर समस्या आएगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com