-->

Breaking News

मुंगावली एवं कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार थमा



भोपाल। प्रदेश की मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीटों पर 24 फरवरी को होने वाले उपचुनाव के अंतिम दिन दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। बीजेपी की तरफ से जहां प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान समेत दो दर्जन मंत्री मुंगावली और कोलारस की गली-गली घूमते नजर आए, वहीं कांग्रेस ने आखिरी दिन जनसंपर्क के लिए सभाओं का सहारा लिया। इस दौरान नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमले बोले और अपने दल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इधर, आयोग के निर्देश के बाद गुरूवार को अशोकनगर के नए कलेक्टर वीएस चौधरी ने कार्यभार संभाल लिया। आयोग के निर्देश के मुताबिक दोनों विधानसभा सीटों पर संशोधित मतदाता सूची का काम पूरा कर लिया गया है और नई सूची के आधार पर ही दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

कोलारस निर्वाचन क्षेत्र के 2,44,457 मतदाता हैं। इनमें 1,30,697 पुरूष, 1,13,753 महिला और 7 थर्ड जेंडर शामिल हैं। वहीं, मुंगावली में 1,91,009 मतदाता हैं। इनमें 1,02,0 75 पुरुष, 88,933 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता है। गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस उपचुनाव को राजनीतिक गलियारों में सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

दोनों जगह पहुंचे शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार के अंतिम दिन की शुरूआत मुंगावली से की। उन्होंने मुंगावली से बीजेपी प्रत्याशी बाईसाहब यादव के समर्थन में कई चुनावी सभाओं एवं सम्मेलनों को संबोधित किया। सीएम गुरूवार को प्रचार के दौरान सबसे पहले कटारिया समाज सम्मेलन में शिरकत के लिए तारई गांव पहुंचे और उसके बाद उन्होंने गुर्जर समाज के सम्मेलन में पुरा मथाना गांव जाकर शिरकत की। इसके बाद कुशवाह समाज के सम्मेलन में पीपलखेडा और 2 बजे आदिवासी सहारिया समाज के सम्मेलन में बरखेड़ा में भाग लिया। इसके बाद सीएम कोलारस पहुंचे और यहां भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद चौहान ने बदरवास में जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में सीएम ने छह माह में क्षेत्र की तस्वीर बदलने की बात कहकर वोट मांगे। सीएम ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के राज में इस क्षेत्र का विकास ठप रहा है और बीजेपी के विधायक बनने पर इलाके का विकास बहुत तेजी से होगा। इस दौरान प्रदेश के आधा दर्जन मंत्री भी साथ थे।

सिंधिया बोले- किसानों पर गोली चलाने वाले नेता घर-घर जा रहे हैं
इधर, प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों ने भी अंतिम दिन चुनाव प्रचार में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। दोनों सीटों की कमान संभाल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया, दीपक बावरिया, अजय सिंह और अरुण यादव ने भी मुंगावली और कोलारस में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए वोट मांगे। कांग्रेस के सभी नेताओं ने सीएम के भाषण पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार मुख्यमंत्री विकास के बजाय लोगों से छह माह के लिए वोटों की याचना कर रहे हैं। इन सभी नेताओं ने कोलारस और मुंगावली में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस की तरफ से सिंधिया ने सीधे सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों पर गोली चलाने वाले नेता पिछले 14 साल में कभी भी इलाके में नहीं आए, लेकिन चुनाव के दौरान घर-घर जा रहे हैं।

प्रचार खत्म, व्यक्तिगत संपर्क का दौर शुरू
दोनों सीटों पर प्रचार का दौर खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से दोनों ही दलों के कार्यकर्ता व्यक्तिगत संपर्क में जुट गए हैं। गुरूवार को प्रचार का समय समाप्त होने से पहले ही दोनों दलों के बाहरी नेता जिले से बाहर हो गए और रवाना होने से पहले व्यक्तिगत संपर्क की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को सौंप गए। इधर, 24 फरवरी को मतदान संपन्न होने तक आयोग ने दोनों सीटों के लिए किसी भी तरह के एक्जिट पोल पर रोक लगा दी है।

तैयारियों में जुटा अमला
दोनों सीटों पर तकरीबन तीन हजार अधिकारी कर्मचारी मतदान की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि सुरक्षा के लिए भी इतना ही बल लगाया गया है। मतदान दलों को सामग्री वितरण के बाद रवाना करने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू होगा। दूर-दराज स्थित मतदान केंद्रों के दलों को सबसे पहले सामग्री देकर रवाना किया जाएगा, जबकि नजदीकी मतदान केंद्रों का दल सबसे बाद में रवाना होगा। दोनों जिलों में चुनाव के लिए तकरीबन एक हजार वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। मतदान के लिए मुंगावली और कोलारस में अवकाश रहेगा।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com