उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी को दी बधाई
भोपाल : मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश की रीवा निवासी फ्लाइंग आफिसर अवनी चतुर्वेदी को अकेले फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनने पर बधाई दी हैं।शुक्ल ने अपने संदेश में आज कहा, ‘‘अवनी ने भारतीय वायुसेना के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है। अवनी की इस उपलब्धि से प्रदेशवासियों, विशेषकर विन्ध्यवासियों का मान बढ़ा है।’’अवनी के पिता डी पी चतुर्वेदी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘मिग-21 फाइटर जेट को अकेला उड़ाने के बाद मेरी बेटी ने मुझे फोन किया। वह बहुत खुश थी। उसने मुझे बताया कि यह बहुत बड़ी सफलता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भी उसे उसकी इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी और उससे कहा कि हमेशा अपना आत्मविश्वास बनाये रखना।’’गौरतलब है कि अवनी चतुर्वेदी ने कल भारतीय वायुसेना के जामनगर बेस से अकेले ही मिग-21 फाइटर जेट उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट बन गई हैं।
फ्लांइग ऑफिसर सुश्री अवनी चतुर्वेदी को अकेले फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पॉयलेट बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) February 22, 2018
अवनी ने भारतीय वायुसेना के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है और इस उपलब्धि से प्रदेशवासियों,विशेषकर विन्ध्यवासियों का मान बढ़ा हैं।@nsitharaman @BJP4MP pic.twitter.com/o90sG0aLIR
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com