कविता के रस में झूमते श्रोताओं के वाह - वाह के बीच संपन्न हुआ कवि सम्मेलन
रीवा जिले के जाने माने कवियों ने किया कविता पाठ साहित्य चेतना मंच बहेरा का आयोजन
राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा(जवा) : तराई अंचल के सुदूर बहेरा गाँव में साहित्य चेतना मंच बहेरा के आयोजकत्व में 17 फरवरी शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें रीवा जिले के कई जाने माने कवियों ने सिरकत कर कविता पाठ कर श्रोताओं को कविता रस में डुबोकर भाव विभोर करते हुए वाह वाही लूटी।
रीवा(जवा) : तराई अंचल के सुदूर बहेरा गाँव में साहित्य चेतना मंच बहेरा के आयोजकत्व में 17 फरवरी शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें रीवा जिले के कई जाने माने कवियों ने सिरकत कर कविता पाठ कर श्रोताओं को कविता रस में डुबोकर भाव विभोर करते हुए वाह वाही लूटी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं त्योंथर विधायक पंडित रमाकांत तिवारी की पुत्र वधू श्रीमती सरोज तिवारी रहीं और अध्यक्षता वनवासी विकास परिषद रीवा के अध्यक्ष माधव प्रसाद द्विवेदी ने की।कवि सम्मेलन का शाम 8 बजे से रमेश प्रसाद तिवारी के प्रांगण बहेरा में शुभारंभ हुआ ।सबसे पहले सभी कवियों अतिथियों एवं पत्रकारों का शाल श्रीफल भेंट कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कविता पाठ सुनने के लिए भारी संख्या में कविता प्रेमी श्रोता उपस्थित रहे।कवि सम्मेलन देर रात्रि 12 बजे तक चलता रहा।
सम्मेलन का माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के बाद कवि भृगुनाथ पाण्डेय भ्रमर ने सरस्वती वंदना कर शुभारंभ किया।संचालन वरिष्ठ कवि शिवशंकर त्रिपाठी शिवाला ने किया।हास्य के प्रकृति प्रेमी सरस कवि सुधाकांत मिश्रा बेलाला ने बसंत ऋतु के उल्लास पर कविता पाठ कर श्रोताओं को कविता की घूंट पिलाई।कवि अनिल उपाध्याय ने गजब है मेरा भारत देश शीर्षक कविता पाठ कर चाइना को भारतीय आइना दिखाया और श्रोताओं में राष्ट्रभक्ति का रस उड़ेला।
ओज के कवि आजाद वतन वर्मा ने श्रोताओं में राष्ट्रभक्ति का ज्वार उठाया और राजनीतिज्ञों पर व्यंग्य कसाते हुए तालियाँ बटोरी।युवा कवि अमित शुक्ला ने अपने कविता पाठ में पश्चिमी संस्कृति के अंधे अनुकरण पर करारा प्रहार किया।ओज के कवि कामता माखन ने किस शहीद की कौन चिता पर कहाँ लगे हैं मेले शीर्षक कविता पाठ कर शहीदों और शहादत के सम्मान की औपचारिकता को उधेड़ा और श्रोताओं की वाहवाही बटोरी।
कवि अजय शंकर ने सबसे पहले वन्देमातरम पूरा हिन्दुस्तान लिखूं एवं पागल बसंत है धौं पागल बनाइ रहा कविताओं के माध्यम से तालियाँ बटोरी।
बघेली बोली के दस्तक कवि रामलखन सिंह महगना ने अपनी कविताओं के पाठ में हंसाते हंसाते श्रोताओं से ठहाके लगवाए और तालियाँ बटोरी।अंत मे संवेदनशीलता के मर्मस्पर्शी कवि शिवाला ने मैं हूँ पत्थर मेरा हौसला देखिए एवं चल पड़ो रे किसान गीतों से श्रोताओं को भाव विभोर कर तालियाँ बटोरी।
सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में भाजपा नेता श्यामलाल द्विवेदी भाजपा मण्डल त्योंथर के अध्यक्ष राजनारायण तिवारी डॉ रोहित तिवारी भाजपा मण्डल गढ़ी के महामंत्री मनोज शुक्ला भाजयुमों मण्डल गढ़ी के अध्यक्ष शशिकांत तिवारी त्योंथर जनपद अध्यक्षा श्रीमती गीता माझी
साहित्य चेतना मंच बहेरा के अध्यक्ष नीरज तिवारी विहिप के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी तरुणेन्द्र द्विवेदी माधव प्रसाद पाठक अनिल सिंह विनोद मिश्रा जवा टी आई रघुवीर सिंह ठाकुर व्याख्याता रामगोपाल द्विवेदी भाजपा नेता रजनीश तिवारी आरक्षक संदीप शुक्ला आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com