कल से शुरु होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में कल सोमवार को बजट सत्र शुरु हो रहा है। कल से शुरु हो रहे चतुर्दश विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा ।इस संबंध मे राज्यपाल के आदेशानुसार विधान सभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी की जा चुकी है। विधानसभा सत्र में वित्त मंत्री जयंत मलैया 28 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे। इससे पहले बजट के संचालन को लेकर 26 फरवरी का शाम को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक होगी।बजट काफी लोकलुभावन और चुनावी साल मे लोगों को पूरी तरह से साधने वाला होगा। वर्ष 2018 में ही विधानसभ चुनाव है, चुनाव से पहले यह अंतिम बजट सत्र होगा| जिससे उम्मीद लगाईं जा रही है कि सरकार कोई बड़ा बोझ जनता पर नहीं डालेगी और संतुलित बजट होगा, जिसमे आम जनता के लिए राहत भी हो सकती है।
एक तरफ जहां सरकार ने जनता को लुभाने और वोटरों को साधने की तैयारियां पूरी कर ली है, वही विपक्ष ने सरकार को घेरने की भी पूरी तैयारियां कर रखी है। किसानों से लेकर आरक्षण तक का मुद्दा विधानसभा स्तर में उठाया जाएगा। वही कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भी अपनी साइकिल यात्रा पूरी करके सीधे विधानसभा पहुंचेंगें।वे किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर दो सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं।
इस 31 दिवसीय बजट सत्र में सदन की कुल 18 बैठकें होंगी । सत्र का आरंभ राज्यपाल महोदय के अभिभाषण से होगा । इस दौरान आगामी वित्तीय-वर्ष 2018-2019 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जायेंगे ।बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय को अभी तक पांच हजार से ज्यादा सवाल, 115 ध्यान आकर्षण, तीन स्थगन प्रस्ताव, 47 अशासकीय संकल्प, 16 शून्यकाल की सूचनाएं शामिल की गई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com