बाबूलाल गौर के बयान 'पार्टी घर आकर देगी टिकट' पर मंत्री आर्य ने किया पलटवार
जबलपुर : राजनीति में भले ही किसी जनप्रतिनिधि पर गंभीर मुकदमें दर्ज हों लेकिन उसे टिकट मिलने में कोई बुराई नहीं। सुनकर आप हैरान जरूर हुये होंगे लेकिन ऐसा मानना है प्रदेश के नर्मदा विकास राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य का। जबलपुर पहुंचे आर्य ने बाबूलाल गौर बयान पर भी पलटवार किया उनका कहना था कि पार्टी किसी को टिकट देने के लिये गिड़गिड़ाएगी नहीं। आर्य ने प्रदेश में हुये उपचुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया सियासत ओहदेदारों में कई ऐसे चेहरे हैं जिन पर संगीन मुकदमें दर्ज हैं। इसी फेहरिस्त में एक नाम प्रदेश के नर्मदा विकास राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य का नाम भी आता है। जबलपुर पहुंचे आर्या से जब सवाल किया गया कि गंभीर मामलों के आरोपी को क्या टिकट दी जानी चाहिये तो वे उसे सही ठहराने में जुट गये। उनका कहना था कि जिन्हें सजा मिलती है उन्हें टिकट न दी जाये लेकिन आरोपों को आधार नहीं बनाना चाहिये। कहीं न कहीं आर्या ने देश के उन बाहूबलियों का भी अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया है जिन पर गंभीर मामले दर्ज हैं और जो चुनाव जीत कर संसद और विधानसभा में पहुंच जाते हैं । आर्या ने खुद पर दर्ज मामले के लिये कांग्रेस पर षणयंत्र का आरोप लगाया है। उनका कहना था वे जाटव समाज का नेतृत्व करते हैं इसलिये कांग्रेस ने ऐसा किया हैबात जब चुनाव में टिकट वितरण की चल रही थी तो मीडिया ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के उस बयान पर सवाल कर दिया जिसमें उन्होंने भाजपा द्वारा चुनावी टिकट उनके घर में पहुंचाने का दावा किया गया था। आर्या ने उनके बयान पर पलटवार करते हुये साफ लब्जों में कह दिया कि पार्टी किसी को गिड़गिड़ाकर टिकट नहीं देगी। टिकट वितरण के मापदंडे अलग होते हैं और उन्हीं का पालन होगा। इधर प्रदेश में हुये उपचुनाव में आर्य ने भाजपा की जीत का दावा किया।मुगावली में हुये चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा। उनका कहना था कि चुनाव हारता देख कांग्रेस बौखला गई है।देश की सियासत में आपराधिक किस्म के लोगों के शामिल होने का समय समय पर विरोध होता रहा है। हैरानी इस बात की है कि राष्ट्रीय दलों के लिये सिर्फ चुनावी जीत मायने रखती है उम्मीद्वार की छवि नहीं।आर्य को शायद उम्मीद नहीं थी कि ऐसे सवालों से उनका सामना होगा। उन्होंने जवाब तो दिये लेकिन उसके बाद अपने माथे से पसीना पोछते नजर आये।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com