बेरोजगार सेना का #ISupportBerojgaarSena अभियान आज से प्रारंभ
प्रवीण तिवारी
भोपाल : मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर बेरोजगार सेना का गठन किया गया है। इस आंदोलन में लगातार लोग जुड़ते जा रहे हैं और यह आंदोलन बहुत तेजी से फैल रहा है। 1 माह से भी कम समय में प्रदेश के 15 हजार से भी अधिक युवा इस आंदोलन से जुड़ चुके हैं।
भोपाल : मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर बेरोजगार सेना का गठन किया गया है। इस आंदोलन में लगातार लोग जुड़ते जा रहे हैं और यह आंदोलन बहुत तेजी से फैल रहा है। 1 माह से भी कम समय में प्रदेश के 15 हजार से भी अधिक युवा इस आंदोलन से जुड़ चुके हैं।
इस आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए आज दिनाँक 17 फरवरी से 28 फरवरी तक भोपाल के विभिन्न हिस्सों में "आई सपोर्ट बेरोजगार सेना" अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर बेरोजगार सेना के फोटो बूथ के साथ सेल्फी लेकर युवा उसे अपने फेसबुक पेज पर डाल सकेंगे और अपने सभी दोस्तों तक इस आंदोलन की बात पहुंचा सकेंगे। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत आज शाम 6 बजे अशोका गार्डन, परिहार चौराहा से की जा रही है। आप इस कार्यक्रम में शामिल होकर युवाओं के इस हक की लड़ाई को ताकत दें।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी हेतु प्रदीप नापित (8817238184) से संपर्क कर सकते हैं। यदि आप अपने क्षेत्र में भी यह अभियान चलाना चाहते हैं तो आप संजय मिश्रा (700038768) से संपर्क कर सकते हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com