कलेक्टर के आश्वासन के बाद 31वें दिन किसानों ने किया अनशन खत्म
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बीते कई दिनों से चेंटीखेड़ा डैम की मांग लेकर धरना और अनशन पर बैठे किसानों ने आंदोलन खत्म कर दिया है।कलेक्टर औऱ भाजपा नेता के आश्वासन के बाद किसानों ने अनशन को खत्म किया। कलेक्टर ने गुरुवार देर शाम किसानों को जूस पिलाकर ये अनशन खत्म करवाया। वही उनकी मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया।
बता दे कि इस बांध के लिए दो गांव पूर्णत: और 5 गांव आंशिक तौर पर विस्थापित किए जाने हैं, जिनमें 1264 परिवार शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, 90 गांव के किसान चेंटीखेड़ा डैम को स्वीकृति दिए जाने की मांग लेकर 14 फरवरी से विजयपुर जनपद के बाहर धरना दे रहे थे। इसके बाद 15 दिन पहले उसमें से 16 किसानों ने अनशन शुरू कर दिया था। इस हड़ताल के चलते किसानों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। गुरुवार देर शाम कलेक्टर पन्नालाल सोलंकी और भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग गुरुवार को विजयपुर पहुंचे औऱ किसानों को आश्वासन दिया कि सिंचाई मंत्री ने अप्रैल महीने में पेश होने वाले सिंचाई विभाग के बजट में चेंटीखेड़ा बांध को स्वीकृति देने की बात कही है।इसे लेकर उन्होंने पीएस मध्य प्रदेश शासन को पत्र भी लिख दिया है। राज्य शासन के सिंचाई मंत्री द्वारा विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार शासन से स्वीकृति आते ही इसे मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने धरने और अनशन पर बैठे अनशनकारियों को जूस पिला कर उनके अनशन को समाप्त करवाया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com