महाकाल मंदिर के VIP द्वार की छत का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे दर्शनार्थी
उज्जैन। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में उस वक्त हडकंप मच गया जब वीआईपी द्वार से जाने वाले दर्शनार्थियों के ऊपर पुरानी छत का प्लास्टर निकलकर गिर गया।गनिमत रही कि किसी को चोट नही आई । जब हादसा हुआ तब कई वीआईपी इस द्वार से निकल रहे थे।घटना के बाद VIP द्वार तुरंत पुलिस बैरिकेड से लगाकर बंद कर दिया ताकि उस रास्ते से कोई दूसरा दर्शनार्थी प्रवेश ना करें।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह रोज मर्रा की तरह दर्शनार्थी दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। तभी वीआईपी 6 नंबर द्वार से जाने वाले दर्शनार्थियों के ऊपर अचानक पुरानी छत का प्लास्टर निकलकर गिर गया। हादसे होते ही मंदिर में अफरा-तफरी मच गई।घटना के बाद बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी दौड़कर तुरंत वहां पहुंचे और दर्शनार्थियों को बाहर निकाला।इसके बाद वीआईपी द्वार पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया, ताकि उस रास्ते से कोई भी प्रवेश ना कर सके।
बताया जा रहा है कि प्लास्टर काफी पुराना हो चुका था, इसलिए गिर गया। हालांकि इस पर मंदिर प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुराने प्लास्टर को हटाकर नया लगवाने का काम शुरू करवा दिया है।जब हादसा हुआ तब कई वीआईपी वहां से निकले थे, बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनिमत रही कि सब कुछ टल गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com