शिवराज कैबिनेट की बैठक, 3 नए निजी विवि को मंजूरी
भोपाल : विधानसभा कक्ष में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक में 219 करोड़ के तृतीय अनुपूरक बजट को मंजूरी दी गई तो वही कई नीतिगत प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है| वहीं वर्षो पुरानी मर्जर की प्रशासनिक समस्या स्थायी निराकरण करने का फैसला भी लिया गया है, बैठक में मर्जर मामले में तत्कालीन कलेक्टर अनुराग जैन के कार्यकाल के दौरान ईदगाह हिल्स आदि पर नामांतर रजिस्ट्री में रोक लगा दी गई थी उनके इस आदेश को कैबिनेट ने आज निरस्त करने का निर्णय लिया। अब वहां के निवासियों को मालिकाना हक मिलेगा, साथ ही सिंधी समाज के पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। जल्द ही इस संबंध में राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा राजपत्र जारी कर विस्तृत नियमो को प्रकाशित किया जाएगा । जिसके बाद नागरिक को अपनी अपनी संपत्ति का मालिकाना हक देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी ।
इसके अलावा निजी विवि संशोधन विधेयक को आज कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी| यह विधेयक अब विधानसभा के इसी सत्र में रखा जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने बताया कि, प्रदेश में तीन नए निजी विवि को मंजूरी दी गई है, इनमे खण्डवा में सीवी रमन, छतरपुर में श्री कृष्णा विवि और बालाघाट में सरदार पटेल विवि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, अब इसे सदन में लाया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय विधि विवि विधेयक में भी संशोधन किए गए है, राष्ट्रीय विधि विवि जबलपुर को भी मंजूरी दी गई, एनएलआईयू भोपाल में अब चीफ जस्टिस मप्र कुलाधिपति होंगे और वो ही कुलपति की नियुक्ति करेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com