-->

Breaking News

पुलिस को चकमा देकर भागा वाहन चोर गिरोह का सरगना, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड



ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एसपी द्वारा तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों को एक शातिर वाहन चोर के जेल से चकमा देकर भाग जाने पर सस्पेंड किया गया है, जिसे पुलिस ने ही बुधवार-गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में अन्य थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया है।घटना गोला का मंदिर थाने की है। फिलहाल, वाहन चोर गिरोह का सरगना रविंद्र यादव की तलाश में पुलिस की टीम यूपी के जालौन भी जाएगी। आरोपी रविंद्र यादव जालौन का का रहने वाला है।

बता दे कि यह पहला मौका नही है जब यहां से चोर भागे हो। इसके पहले 13 मई 2014 को वाहन चोर प्रदीप राठौर जेएएच में इलाज के लिए आया था और भाग गया था। वर्ष 2015 में प्रदीप पकड़ा गया और पेशी के दौरान मथुरा से भाग गया था।वही वर्ष 2017 में 6 जुलाई को प्रदीप हवालात में सेंध लगाकर 5 साथियों सहित भागा था। इसके बाद 2017 में प्रदीप पकड़ा गया और कुछ दिन बाद सेशन कोर्ट परिसर से भाग गया।

जानकारी के अनुसार, गोला का मंदिर थाना पुलिस ने बुधवार रात वाहन चोरी के आरोप में रविंद्र यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था।गुरुवार को हवालात का एक सीवर चोक हो गया था।जिसकी सफाई के लिए सफाईकर्मियों को बुलाया गया। इस दौरान शातिर वाहन चोर रविन्द्र को हवालात के सामने इंवेस्टिगेशन रूम में बैठाकर आरक्षक ने बाहर से ताला लगा दिया और एचसीएम को चाबी सौंप दी। पर वह यह भूल गया कि इंवेस्टीगेशन रूम की खिड़की की ग्रिल में एक रॉड टूटी थी। जिससे करीब 8 इंच का गैप हो गया था, इसमें से ही रविन्द्र निकलकर भाग गया।यह पूरा घटनाक्रम 5 से 6 मिनट के बीच इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ पता ही नहीं चला।  सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों और थाने में हड़कंप मच गया।उसे तलाशने पुलिस पहुंची लेकिन तब कर वो फरार हो चुका था आरोपी के ना मिलने पर मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।घटना के बाद एसपी थाने का दौरा करने पहुंचे और लापरवाही के आरोप में थाने में तैनात तीनों पुलिस कर्मियों आरक्षक सुनील लोधी, प्रधान आरक्षक एचसीएम सुशील शर्मा  को सस्पेंड कर दिया है।इसके अलावा एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के आदेश दिए है।

बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब ये तीनों थाने के बाहर बैठकर गप्पे हांक रहे थे और अपने आप मे मशगूल थे।तभी रविन्द्र इन्हें चकमा देकर भाग गया।इस मामले में शक की सुई टीआई पर भी है, क्योंकि पिछले साल 6 जुलाई 2017 को विश्वविद्यालय थाने की हवालात में सेंध लगाकर वाहन चोर प्रदीप राठौर अपने 5 अन्य साथियों के साथ फरार हो गया था। तब वहां थाना प्रभारी अजीत सिंह चौहान ही थे। अब वाहन चोर रविन्द्र गोला का मंदिर से फरार हुआ है तो भी वहां प्रभारी अजीत सिंह ही हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com