-->

Breaking News

अनूपपुर की बेटी ने स्ट्रांगमैन इंडिया लीग में ने मध्यप्रदेश को दिलाया स्वर्ण



नीरज केशरवानी एमपी आॅनलाइन न्यूज संवाददाता वेकटनगर
अनूपपुर। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अनूपपुर की बेटियां अब जिला ही नहीं मध्यप्रदेश में सहित देश में भी अपनो नाम का डंका बजा रही है। हाल के दिनों में अनूपपुर जिले के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने जिले और प्रदेश को खेल के क्षेत्र में कई सम्मान दिलाया। इसी कड़ी आगे बढ़ते हुये अनूपपुर जिले के छोटे से कस्बे डोला राजनगर व भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य की सुपत्री प्रियंका वैश्य ने स्टांगमैन इंडिया लीग 2018 दिल्ली में आयोजित मुकाबले में मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया है। प्रियंका वैश्य ने मप्र को स्वर्ण पदक दिलाते हुए इस उपलब्धि के पीछे अपने माता-पिता व भाई-बहन को श्रेय दिया है,वही दिल्ली में आयोजित इस स्टांगमैन इंडिया लीग 2018 प्रतियोगिता में प्रियंका ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। एक ओर जिले का नाम राष्ट्रीय व प्रदेष स्तर रोषन करने वाली प्रिंयका का पिछले छह माह यह तीसरा स्वर्ण पदक विजेता बनी,प्रियंका वैश्य के स्वर्ण पदक जीतने पर अनूपपुर जिले के खेल प्रेमियों व लोगों में उनकी इस उपलब्धी काफी हर्ष व खुशी का माहौल बना हुआ है। अनुपपुर जिले की इस लाड़ली बेटी की जीत पर लोगों आशीर्वाद देते हुए आगे भी इसी प्रकार सोना जीतकर अनूपपुर जिला सहित प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करने की बात कही है। प्रिंयका वैश्य की इस शानदार प्रदर्शन पर अनूपपुर जिले के वेंकटनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने हार्दिक शुभकानाये देते हुये कहा वें जिले व प्रदेश के ग्रामीण आंचल की बेटियो की रोल माॅडल बन गई है,उनके इस प्रदर्शन व उपलब्धी से खेल के प्रति जिले के बेटियों में काफी उत्साह बढा है वे सदा ऐसा ही प्रदर्शन करती रही और अपने जिले का नाम रोशन करती रही। इस शानदार प्रदर्शन पर जिले के पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता प्रदेश कार्य समिति सदस्य,राकेश शुक्ला जिला संयोजक मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ व वेंकटनगर मंडल से लक्ष्मीकांत सोनी,राजेन्द्र कुमार सोनी,रितेश केशरवानी,नवीन केशरवानी,नगर अध्यक्ष राम जी गुप्ता,युवा मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह,विनोद मिश्रा,एजाज अहमद,विपेन्द्र सिंह,राकेश सोनी,दीपेन्द्र केषरवानी व वेंकटनगर मण्डल के आई.टी.एवं सोशल मीडिया प्रभारी नीरज केशरवानी और वेंकटनगर भाजपा मण्डल की पूरी टीम ने प्रिंयका वैष्य की इस उपलब्धी पर शुभकामनाये देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com