जल संकट गहराया सो रहे विभाग के अधिकारी : तरुणेंद्र
राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा/जवा : सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण दूर-दूर से पानी भरने को मजबूर हैं लेकिन पी एच इ बिभाग के अधिकारी इस ओर से अपना मुंह मोड़े हुए हैं।
जल संकट की जानकारी एकत्रित करने कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी द्वारा कुछ गांव का दौरा किया गया जिसमें पाया गया लगभग दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पी एच इ बिभाग के जितने भी न लगे हुए हैं 90% नल खराब पाए गए।
जैसा कि देखने को मिला जवा ब्लाक के गौहाना पंचायत अंतर्गत बबंधर गांव डाडी टोला मे दो पी एच इ बिभाग न लगे हुए हैं जो कि दोनों खराब है पी एच इ बिभाग के अधिकारियो को कई बार इसकी जानकारी दी गई फिर भी अभी तक नल की मरम्मत नहीं करवाई गई।
ग्राम वासियों ने कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी से चर्चा की कि हमें 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है जिसमें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।
कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने पी एच इ विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी मनमानी के चक्कर में नलों की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं इससे समूचे सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में पी एच इ बिभाग के नल पी एच इ बिभाग के नल जर्जर हैं पानी की जगह हवा उगल रहे हैं इन्हें BJP सरकार का संरक्षण मिल रहा है जिसके चलते इनके हौसले बुलंद है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के 70% हैण्डपम्प पानी की जगह हवा उगल रहे हैं जिससे फर्जी मरम्मत के नाम पर पी एच इ बिभाग के अधिकारियों द्वारा राशि डकारी जा रही है उन्होंने चेतावनी के लहजे से कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर नलों की मरम्मत नहीं कराई गई तो संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com