हीनों से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं के नाम तत्काल हटायें-कमिश्नर
महीनों से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं के नाम तत्काल हटायें-कमिश्नर
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कमिश्नर शहडोल संभाग रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से महीनों से राशन लेने के लिये नहीं आने वाले उपभोक्ताओं का नाम राशन दुकान की सूची से हटाने के निर्देष दिये हैं । कमिश्नर का कहना है कि शहडोल संभाग के विभिन्न जिलों में महीनों से कई उपभोक्ता राशन लेने के लिये राशन दुकानों में नहीं आ रहे हैं ऐसे उपभोक्ताओं का नाम राशन दुकान की सूची से हटना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि राशन दुकानों में राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक सुचारू और पारदर्शी बनायें। उन्होने कहा कि राशन दुकानों की पीएसओ मशीनें ठीक से चलना चाहिए, इसकी व्यवस्थाएं नागरिक आपूर्ति अधिकारी सुनिश्चित करायें। कमिश्नर ने उक्त निर्देश गत दिवस खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में आधार सीडिंग की जिलेवार समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में आधार सीडिंग का कार्य एक माह की समयावधि में पूर्ण हो जाना चाहिए। कमिश्नर ने अनूपपुर जिले में मात्र 68 प्रतिशत आधार सीडिंग होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर को निर्देश दिये कि वे आधार सीडिंग के कार्य में गति लायें, अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को आधार सीडिंग के लिये दायित्व सौंपें, निरंतर कार्य करें तथा कलेक्टर के संज्ञान में लाकर आधार सीडिंग कार्य की समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में समीक्षा करायें। कमिश्नर ने कहा कि अनूपपुर जिले में सिर्फ 68 प्रतिशत आधार सीडिंग होना बहुत गंभीर स्थिति हैं, इसमें तत्काल सुधार लाने की आवश्यकता है। कमिश्नर ने ताकीद किया कि आधार सीडिंग कार्य में समुचित प्रगति नहीं आने पर जबाबदेह अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर ने शहडोल एवं उमरिया जिलों के आपूर्ति अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे आधार सीडिंग के कार्य को अतिगंभीरता से लें। आपने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी आधार सीडिंग में हुई त्रुटि को भी सुधारें। बैठक में रवी उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कमिश्नर द्वारा निर्देश दिये गये कि रवि उपार्जन की सभी तैयारियां आपूर्ति अधिकारी समय-सीमा में सुनिश्चित करायें। किसानों का सत्यापन समय सीमा में पूर्ण होना चाहिए। सभी गेहंू खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिये समुचित पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं होना चाहिए। बैठक में सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने सभी आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशदिये कि सीएम हेल्प लाईन की शिकायत आने पर अधिकारी शिकायकर्ता से चर्चा करें तथा शिकायतो का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के प्रति सभी अधिकारी सतर्क रहें, प्रतिदिन पोर्टल को देखें तथा शिकायतों का निराकरण सक्रियता के साथ करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि लेवल-1 और लेवल-2 पर कोई भी शिकायतें अनडेन्टेंट न रहें। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन का पोर्टल देखने की आदत डालें तथा प्रतिदिन पोर्टल देखें तथा शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करायें। बैठक में उज्जवला योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में उज्जवला योजना का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए, कमिश्नर द्वारा निर्देशित किया गया कि उज्जवला योजना की प्रगति में शहडोल संभाग के सभी जिलों में संतोषजनक स्थिति नहीं है। उन्होने कहा कि उमरिया जिले में लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों से फार्म नहीं भरवाये गये हैं, कमिश्नर ने निर्देश दिये कि संभाग के सभी जिलों में हितग्राहियों को चिन्हांकित कर उनसे समुचित फार्म भरवायें तथा उन्हें उज्जवला योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर ने सभी आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेंहू उपार्जन के पूर्व सभी अधिकारी गेहंू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें तथा खरीदी केन्द्रों में इलेक्ट्रानिक तौल मशीनों, परिवहन व्यवस्था एवं किसानों की सुविधाओं के लिये किये गये कार्यों का अवलोकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में कमिश्नर द्वारा अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त जे.के.जैन, उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय, खाद्य नियंत्रक शहडोल जे.एल.चैहान, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर विपिन पटेल, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी उमरिया श्री बलवंत सिंह परिहार, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एस.के.कोष्ठा, जिला विपणन अधिकारी किरन झाड़े, सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com