-->

Breaking News

लालू प्रसाद की सजा पर बोले गिरिराज- जैसी करनी वैसी भरनी, कानून अपना काम करता है



पटना : बिहार के नवादा से सांसद और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने चारा घोटाले में लालू की सजा के एलान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और राजद द्वारा बिहार में नहीं आने देने के सवाल पर भी जवाब दिया. गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्या भारत तेरे टुकड़े होंगे ऐसे बयान सही है. कौन कहता है कि अररिया का वीडियो फेक है. गिरिराज ने राजद की ओर से लालू की सजा को लेकर भाजपा पर लगाये जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कानून ने अपना काम किया है. उसमें भाजपा कहां से आ गयी.

कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राबड़ी देवी के बयान पर पलटवार करते हुए पहले ही कहा था कि वह 24 मार्च को बिहार आ रहें हैं. आज शनिवार को गिरिराज सिंह जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, जय श्री राम के नारे लगने लगे. एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.  उन्होंने कहा कि बिहार उनकी कर्मभूमि और मातृभूमि है. बिहार में उनका संसदीय क्षेत्र है. बिहार में उनके चाहने वाले हैं. बिहार उनकी जन्मभूमि है. वह बिहार कैसे नहीं आ सकते हैं.

गिरिराज सिंह ने लालू यादव की सजा पर कहा कि यह किसी पार्टी का फैसला नहीं बल्कि कोर्ट का फैसला है. लालू यादव ने जैसा कर्म किया उसकी सजा उन्हें मिली है. लालू को चारा घोटाले के चौथे मामले में सात-सात साल की सजा सुनायी गयी है. उन पर साठ लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com