-->

Breaking News

किसान सम्मान यात्रा को लेकर भाजपा किसान मोर्चा विधानसभा प्रभारियों की बैठक संपन्न



जिले की चारों विधानसभाओं पर निकलेगी ‘‘किसान सम्मान यात्रा’’
हुआ कार्यालय का शुभारंभ
होशंगाबाद । किसान सम्मान यात्रा के संबंध में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा विधानसभा प्रभारियों की बैठक संभागीय भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी जिला उपाध्यक्ष एवं मोर्चा जिला प्रभारी श्री प्रसन्ना हर्णे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पीयूष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

बैठक के पश्चात किसान सम्मान यात्रा के सफल संचालन के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल, होशंगाबाद एवं सिवनी मालवा के विधानसभा के प्रभारी एवं हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, संभागीय कार्यालय प्रभारी श्री शंभू सोनकिया, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार राठौर, जिला कार्यालय मंत्री श्री सुधीर तिवारी, मंडल अध्यक्ष श्री मनोहर बडानी होशंगाबाद विधानसभा प्रभारी श्री राजाभैया पटैल, सहप्रभारी श्री सुशील चौधरी, सिवनी मालवा विधानसभा प्रभारी श्री राममोहन राजपूत, सहप्रभारी श्री आलोक वर्मा, श्री चंदन साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यालय के प्रभारी श्री जितेन्द्र राठौर, श्री अनिल दुबे एवं रूपेश राजपूत को बनाया गया।

पांच अप्रैल से पन्द्रह अप्रैल तक जिले में निकलने वाली ‘‘किसान सम्मान यात्रा’’ की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्णय लिए गए। श्री मण्डलोई ने बताया कि यात्रा जिले की चारों विधानसभाओं में पांच अप्रैल से पन्द्रह अप्रैल तक ग्यारह दिनों तक भम्रण करेगी। बैठक में यात्रा के प्रभारियों ने किसान सम्मान यात्रा के तिथिवार रूट चार्ट एवं वक्ताओं की सूची तय की गई।

श्री मण्डलोई ने बताया कि 2 अप्रैल को चारों विधानसभाओं पर जाने वाले वक्ताओं का प्रशिक्षण जिलास्तर पर आयोजित किया जाएगा। तीन अप्रैल को चारों विधानसभाओं पर मण्डल प्रभारी, दिवस प्रभारियों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। किसान सम्मान रथ यात्रा 31 अप्रैल को मथुरा से प्रातः दस बजे प्रारंभ होगी। रथ यात्रा में भगवान बलराम के चित्र, हल, यमुना का जल कलश एवं ब्रजभूमि की मिट्टी का विधि विधान से पूजन अर्चन कर स्थापित की जाएगी। दोपहर एक बजे मुरैना मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। जहां यात्रा की अगुवानी केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त, म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण करेंगे एवं यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अजीत मण्डलोई ने बताया कि दिनांक दो अप्रैल को जिला मुख्यालय पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अजीत मण्डलोई द्वारा यात्रा की पूजन सामग्री ग्रहण करेंगे। दिनांक 4 अप्रैल को मोर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा यात्रा की पूजन सामग्री विधानसभा प्रभारियों को सौंपी जाएगी।

बैठक में जिला महामंत्री श्री राहुल सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल दुबे, जिला मंत्री श्री सुनील राजपूत, श्री संजीव वर्मा, होशंगाबाद मंडल अध्यक्ष श्री नानकराम पटैल, यात्रा के केसला मण्डल श्री अशोक साहू, सि.मा. मंडल प्रभारी श्री संजीव वर्मा, श्री रघुवीर धुर्वे सहित किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com