भोपाल-बिलासपुर ट्रेन लेकर आईं महिला स्टाफ का स्टेशन पर जोरदार स्वागत
बीना, सागर। महिला दिवस पर महिलाओं को विशेष सम्मान देने रेलवे ने महिला स्टाफ से ट्रेन चलवाई। भोपाल-बिलासपुर ट्रेन लेकर महिला स्टाफ बीना तक आया। स्टेशन पर महिला स्टाफ का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोको पायलट कुमारी नूतन ने जीवन का सबसे अच्छा अनुभव बताया। सहायक लोको पायलट कुमारी संगीता ने इसे महिलाओं के सम्मान में अच्छी पहल बताया। गार्ड वंदना चतुर्वेदी और आरपीएफ स्टाफ से महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।
ट्रेन में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड से लेकर चेकिंग स्टॉफ और यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ महिला जवानों के भरोसे रहा। भोपाल रेल मंडल व जबलपुर जोन के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब किसी ट्रेन में पूरा स्टॉफ महिला कर्मचारियों का हुआ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रेलवे में महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह नवीन पहल की गई है। आमतौर पर ट्रेन में चलने वाले कुल 100 फीसदी स्टॉफ में 2 से लेकर 5 फीसदी ही महिलाएं होती है। खासकर कभी भी ट्रेन ऑपरेटिंग की पूरी कमान महिलाओं को नहीं दी जाती।
ट्रेन में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड से लेकर चेकिंग स्टॉफ और यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ महिला जवानों के भरोसे रहा। भोपाल रेल मंडल व जबलपुर जोन के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब किसी ट्रेन में पूरा स्टॉफ महिला कर्मचारियों का हुआ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रेलवे में महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह नवीन पहल की गई है। आमतौर पर ट्रेन में चलने वाले कुल 100 फीसदी स्टॉफ में 2 से लेकर 5 फीसदी ही महिलाएं होती है। खासकर कभी भी ट्रेन ऑपरेटिंग की पूरी कमान महिलाओं को नहीं दी जाती।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com