-->

Breaking News

प्रदेशभऱ में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी सैकड़ों महिलाएं



भोपाल। प्रदेशभऱ में शराबबंदी को लेकर आए दिन प्रदर्शन किए जा रहे है।लगातार सरकार से पूर्ण शराबबंदी की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में आज महिला दिवस पर भी महिला शक्ति ने पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन शुरु किया है। यह आंदोलन प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में अगले एक साल तक लगातार शराबबंदी के खिलाफ चलाया जाएगा। इसके तहत महिलाएं सड़कों पर भी उतरेंगी और व्यापक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।जब तक सरकार प्रदेश की महिलाओं की इस जरूरी मांग पर जल्द कार्रवाई नही करती।

दरअसल, महिला दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति ने बोर्ड ऑफिस चौराहे के निकट पूर्ण शराबबंदी आंदोलन की शुरुआत की। यह आंदोलन पूरे साल जारी रहेगा और प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम कर सरकार को महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों की इच्छाओं से अवगत कराया जाएगा। प्रदर्शन के बाद महिला शक्ति ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया, जिसमें प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की गई। इसके अलावा एक हफ्ते तक चलाए गए हस्ताक्षर अभियान से संबंधित दस्तावेज भी प्रशासन को सौंपे गए।

शराबबंदी आंदोलन की शुरुआत करते हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति की प्रदेश संयोजक एडवोकेट साधना पाठक ने कहा कि बढ़ती महंगाई और टूटते परिवारों की समस्या को देखते हुए मौजूदा समय में पूर्ण शराबबंदी एक जरूरी कदम है और सरकार को इस बारे में जल्दी फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब का प्रचार-प्रसार इतना तेज है कि यह कम उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्गों, युवाओं तक को अपनी जद में ले रही है। यह एक लाइलाज बीमारी है और इसका जड़ से नष्ट होना जरूरी है। तभी हम एक स्वस्थ्य और सुसंस्कृत समाज की स्थापना कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि शराब आम आदमी को शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से प्रभावित कर रही है। इससे परिवार में अत्याचार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर समाज में बलात्कार, लूट, हत्या जैसे अपराधों के लिए भी परोक्ष रूप से शराब जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कारणों को देखते हुए और आम परिवार की आय में स्थिरता के व्यापक हितों को देखते हुए आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति यह मांग करती है कि सरकार जल्द से जल्द पूर्ण शराब बंदी लागू करे।  इस मौके पर आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति की जिला संयोजिका रीना सक्सेना, जिला सह संयोजिका जया दीक्षित ने भी महिलाओं को संबोधित किया। 





MP ONLINE News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें MP ONLINE News Mobile Application

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com