-->

बड़वानी थाने में गेट पर युवक ने खुद को लगाई आग



बड़वानी। शहर में एक बार फिर पुलिस को पुलिस को बर्बर चेहरा सामने आया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर थाने में पिटाई की। इसके बाद बंद युवक के भाई श्यामू ने देर रात थाने के गेट के सामने खुद को आग लगा ली। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ि‍त युवक रामू काग का आरोप है कि थाना प्रभारी सहित कर्मचारियों ने एक लाख की रिश्वत मांगी थी, न देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी।

कोर्ट के कागज जमा करने पहुंचे सजवानी के रामू काग ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बगैर किसी मामले के उसके साथ मारपीट की। फिर वहीं बैठा लिया, कुछ ही घंटे बाद जब उसके भाई श्यामू को यह बात पता चली तो उसने थाने के गेट के सामने आकर खुद को आग लगा ली। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के बाद परिजन व् ग्रामीण थाने पहुंचे तब कही जा कर रामू को थाने से कोरे कागज पर साइन करके छोड़ा गया। थाने से बाहर आकर युवक ने बताया कि पुलिस के द्वारा एक लाख रुपए की डिमांड की गई और नहीं देने पर 25 पेटी का झूठा केस बनाने की धमकी दी थी।





MP ONLINE News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें MP ONLINE News Mobile Application

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com