-->

Breaking News

विद्युत मीटर वाचक कल्याण संघ ने फिर बंद किया काम



रीवा : विद्युत मीटर वाचक कल्याण संघ की जिला स्तरीय कामबंद हड़ताल जारी है। जिसमें रीवा जिले के त्योंथर, मऊगंज,पूर्व पश्चिम, शहर संभाग के 300 मीटर वाचक शामिल है। त्योंथर तथा मऊगंज,पूर्व, पश्चिम संभाग के 300 मीटर वाचक शामिल है। त्योंथर तथा मऊगंज संभाग के मीटर वाचक तहसील स्तर पर पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ ने अपने जायज मांगों के संबंध में मुख्य अभियंता रीवा रीजन को पत्र लिखा था। परन्तु आज दिनांक तक मुख्य अभियंता कार्यालय से कोई जबाब प्राप्त नहीं हुआ है। संघ के अध्यक्ष उदय मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश शासन की उत्तरवर्ती कम्पनियों में विगत 17 वर्षों से कार्यरत मीटर वाचकों का कम्पनी प्रशासन एवं शासन म.प्र. निरंतर शोष्ज्ञण करता चला आ रहा है। ऊर्जा विभाग भोपाल द्वारा वर्ष 2017-18 में राजस्व सहायक के प्रक्रियाधीन 24,000 पदों में मीटर वाचकों का संविलियन किए जाने की मांग अध्यक्ष द्वारा की गई है। क्योंकि मीटर वाचक द्वारा कम्पनी के महत्वपूर्ण कार्यों जैसे रीडिंग, बिल वितरण के अलावा राजस्व वसूली एवं विद्युत कनेक्शन विच्छेदन तथा विद्युत कनेक्शन कराये जाने का कार्य भी किया जाता है। धरना स्थल में जिलाध्यक्ष उदय मिश्रा, जिला सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, राममिलन शुक्ल, सुरेश कुमार सोंधिया, मुकेश तिवारी, रोहित मिश्रा, रजनीश विश्वकर्मा, कुश विश्वकर्मा, प्रदीप पटेल, अग्निवेश सोनी, उमेश नामदेव, उमाशंकर कुशवाहा,राममिलन शुक्ल सहित संख्या में मीटर वाचकगण उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com