-->

विशाल महिला हितग्राही सम्मेलन भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर की उपस्थिति में संपन्न


सम्मेलन में 4 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई
इंदौर  : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती श्रद्धा दुबे, नगर मंत्री श्रीमती गायत्री गोगडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र क्र. 2 के परदेशीपुरा चैराहा स्थित डिस्ट्रक्ट ग्राउण्ड पर महिलाओं का विशाल हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया है।

आपने बताया कि इस हितग्राही सम्मेलन में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की 4 हजार से भी अधिक क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थी। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी, विधायक श्री रमेश मेंदोला ने अध्यक्षता की तथा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सुश्री श्रेष्ठा जोशी कार्यक्रम की विशेष अतिथि थी।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती एलकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है एवं इस सम्मेलन को देखकर यही लग रहा है कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्णतः हुआ है तथा इतनी बड़ी संख्या में आप सभी ने इन योजनाओं का लाभ भी लिया है। आपने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि इन जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी हितग्राही वंचित ना रहे। सभी ज्यादा से ज्यादा लाभ ले इस हेतु हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा निंरतर कार्य किये जा रहे है।

विधायक श्री रमेश मंेंदोला ने सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हम सब आगे इसी तरह सभी हितग्राहियों का सम्मेलन भी शीघ्र ही आयोजित करेंगे। सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोंगो तक पहुंचे इस हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है। इस अवसर पर आपने सभी हितग्राहियों को बधाई दी।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सुश्री श्रेष्ठा जोशी, नगर महामंत्री श्री गणेश गोयल ने भी अपने विचार रखे।

हितग्राही सम्मेलन में प्रमुख रूप से श्री अशोक खंडेलवाल, पार्षद श्री चन्दूराव शिन्दे, श्री राजेन्द्र राठौर, श्रीमती शकुन्तला गुर्जर, श्रीमती सुधा चैधरी, सुश्री पूजा पाटीदार, श्रीमती सुनीता दिलीप मिश्रा, श्री जितेन्द्र यादव, श्रीमती सरोज चैहान, श्रीमती तमन्ना मुकेश कैरो, श्री ब्रजेश शुक्ला, श्री अवधेश शुक्ला, श्री हरिहर पाण्डे, श्री सुजानसिंह शेखावत, श्री पंकज जाटव, महिला मोर्चा सहित हजारांें की संख्या में हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम पश्चात सभी को भोजन करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रद्धा दुबे एवं श्रीमती गायत्री गोगडे ने किया एवं आभार सुश्री श्रेष्ठा जोशी ने माना।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com