-->

Breaking News

रीवा : वेतन न मिलने से भड़के पटवारी -- तहसीलदार से हुई तू तू मैं मैं



दो महीने से नही मिला वेतन पटवारियों की होली हुई बे रंग
 
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता राहुल तिवारी की रिपोर्ट
रीवा/जवा : जवा तहसीलदार के विश्राम कक्ष में पटवारी संघ जवा के अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र एवं अन्य पटवारियों से होली के त्योहार पर भी वेतन भुगतान न होने को लेकर तहसीलदार चन्द्रमणि सोनी से कहा सुनी हो गई।
 
सूत्रों के अनुसार जवा तहसील के  पटवारियों का वेतन जनवरी एवं फरवरी दो महीनों का नहीं मिला है।जिसको लेकर पटवारी संघ के अध्यक्ष एवं अन्य कुछ पटवारी तहसीलदार के कक्ष में मिले और होली जैसे बड़े त्योहार पर वेतन न मिलने से अपने बाल बच्चों के त्योहार मना पाने में हो रही परेशानियों की बात रखी।इसी बात पर तहसीलदार ने गिर्दावली पूरी न करने के कारण वेतन रुकने की बात कही और वेतन न मिलने के लिए पटवारियों को जिम्मेदार बताया।
 
होली के रंग के उमंग में वेतन के व्यवधान से व्यथित पटवारियों से तहसीलदार की जमकर कहासुनी हो गई जो इतना बढ़ी की गाली गलौज से आगे जाकर हांथापाई तक पहुँच गई।
 
अब सवाल उठता है की क्या त्योहार पर भी वेतन रोंकाजाना उचित है ? क्या वास्तव में पटवारियों ने गिर्दावली का काम पूरा न कर किसानों और शासन के साथ धोखा किया है ? अगर वेतन न मिलने का कारक पटवारियों की काम के प्रति लापरवाही है तो किसानों के साथ धोखा क्यों ?

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com