-->

Breaking News

रीवा : पेयजल संकट को चिढाती जवा की बंद नल जल योजनाएँ

जवा में कागजी 36 नलजल योजनाएँ 34 नलजल योजनाएँ ठप्प कागजों में हो रहीं संचालित 

एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता राहुल तिवारी की रिपोर्ट
रीवा/जवा : एक ओर जहाँ जनवरी से ही जवा जनपद के कई कई गाँवों में पेयजल संकट अपना दस्तखत देकर लोगों के सामने भारी संकट खड़ा कर दिया है वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कलई खोल दी है।जवा में विभाग द्वारा बनाई गई 36 नलजल योजनाओं में से केवल रमगढवा एवं अंतरैला की नलजल योजनाएँ ही लोगों को आंशिक रूप पानी दे पा रही हैं।

सबसे अहम यह है की विभाग कागजों में सभी को चालू बता रहा है।वहीं मौके पर सभी 34 नल जल योजनाएँ अधूरी पड़ी हैं।इतना ही नहीं इनके मरम्मत के नाम पर भी धनादोहन जारी है।जवा मुख्यालय की नलजल योजना भी 6 कमरों को छोड़ सातवे कमरे को पानी देने में असमर्थ है।पानी की टंकी की हालत यह है की एक भी बूँद अपने अंदर पानी रखने में असमर्थ है।पम्प एक तरफ भरने का काम करता है तो दूसरी तरफ टंकी से पानी बरसना शुरू हो जाता है।इसके बाद भी विभागीय अमले ने न ठेकेदार से दूसरी टंकी बनवाई उर न टंकी की मरम्मत ही करवाई।

जनपद सदस्य रामनरेश तिवारी ने बताया की विभाग विधानसभा तक को सभी 36 नलजल योजनाओं के चालू होने की झूठी जानकारी देता है।ऐसे में इन नलजल योजनाओं से लोगों की प्यास कैसे बुझने की आशा की जा सकती है।24 नलजल योजनाओं के मरम्मत के नाम पर लगभग पच्चास लाख रुपए पंचायतों के खातों में भेजने का काम कर अपने घिनौने खेल को छिपाने का प्रयास किया है।

अब सवाल उठता है की पेयजल संकट से जूझते जवा जनपद की जनता को क्या विभाग पीने का पानी उपलब्ध करा पायेगा ? क्या विभाग के खेल में अंकुश लग पायेगा ?

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com