-->

Breaking News

बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई ने एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं किया : झूलन



मुंबई : भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने स्वीकार किया है कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मौजूदगी वाली महिला टी20  क्रिकेट श्रृंखला में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई ने एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं किया।
 
पहले तीन मैच हारने के बाद भारतीय टीम पहले ही फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई थी लेकिन आज महज औपचारिकता के मुकाबले में उसने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की।
 
झूलन ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं कहा था कि हम यह प्रतियोगिता जीतेंगे। लेकिन टी20 विश्व कप की हमारी प्रक्रिया के तहत हम इसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के रूप में देख रहे थे, हम नये खिलाड़ियों को आजमा रहे थे। हम हालांकि टीम के रूप में गेंदबाजी और बल्लेबाजी इकाई में एकजुट प्रदर्शन नहीं कर पाए।’’
 
लेकिन इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि पूजा वस्त्रकार और अनुजा पाटिल जैसी युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन सकारात्मक पक्ष रहा।
 
झूलन का मानना है कि नये नियम जैसे कि 30 गज के दायरे के बाद सिर्फ चार क्षेत्ररक्षक, गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘नियम बदल गए हैं और एक गेंदबाज के रूप में जो मुझे लगा वह यह है कि आपको अपनी लाइन और लेंथ को लेकर अधिक सटीक होना होगा और आपको सुनिश्चित होना होगा कि आपको किन क्षेत्र में गेंदबाजी करनी है और बाउंड्री पर आपको क्षेत्ररक्षक लगाना होगा और इन चीजों पर काम करना होगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी ऐसा विभाग है जिस पर हम काम कर सकते हैं क्योंकि नये नियम गेंदबाजों के लिए कुछ कड़े हैं और आपको हमेशा पांच क्षेत्ररक्षक सर्कल के अंदर रखने होंगे, यह मुश्किल है लेकिन यह चुनौती है और दुनिया की सभी गेंदबाजों को इसे स्वीकार करना होगा और हम इस पर काम करेंगे।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com