-->

Breaking News

पहले दिन किसी खरीदी केन्द्र में नहीं हुई बोहनी



रीवा : ज्ञात हो कि रीवा जिले में इस बार गेहूं खरीदी के लिए 69 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में 26 मार्च से खरीदी का कार्य होना था,मगर पहले दिन जिले के किसी भी केंद्र में उपार्जन नहीं हो सका। क्योंकि  खेतों में फसलों की कटाई का काम अभी चल ही रहा है। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ ही दिनों में किसान गेहूं की खेप लेकर केन्द्रों तक पहुंचने लगेंगे।

गेहूं खरीदी को लेकर सभी केन्द्रों में व्यवस्थ्यााएं पहले से ही दुरुस्त कर ली गई हैं। इलेक्ट्रानिक तौल मशीन के अलावा किसानों के बैठने की व्यवस्था, शेड, पानी आदि की व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई थी। अब सिर्फ किसानों के आने का इंतजार शेष रह गया है।

टीमों को किया गया एलर्ट
बार्डर से सटे केन्द्रों में धान से लेकर गेहूं तक की खरीदी में भारी फर्जीवाड़ा होता है। यूपी की खेप को चोरी छिपे अधिकारियों, कर्मचारियों की मदद से खपाया जाता है। ऐसे में प्रशासन इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए गेहूं की खरीदी में सख्त इंतजार करने जा रही है। धान खरीदी में जहां बार्डर पर लगे बैरियर निष्क्रिय हो गए थे। अब उन्हें गेहूं खरीदी में एक्टिव कर दिया गया है। यूपी से आने वाले गेहूं की खेपों पर बार्डर में बनाए गए बैरियर नजर रखेंगे। इतना ही नहीं खरीदी केन्द्रों में आने वाले खेप और खरीदी आदि की जांच करने के लिए प्रशासन ने टीमें भी बना दी हैं। सभी टीमें केन्द्रों में पहुंच कर खरीदी आदि की जानकारी लेगा।

अभी केन्द्रों में खरीदी शुरू नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में आवक शुरू हो जाएगी। बार्डर पार से आने वाली खेप को रोकने के लिए बैरियर लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके लिये टीमें केन्द्रों के निरीक्षण में लगा दी गई हैं।
बालेन्द्र शुक्ला, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, रीवा

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com