-->

भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र में वृद्ध दंपत्ति की गला रेतकर हत्या, फर्श पर खून से सनी मिली लाश



भोपाल। खजूरी कला स्थित नर्मदा वैली कॉलोनी में बीती रात वृद्ध दंपत्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। उस मकान में सिर्फ वृद्ध दंपत्ति ही रहते थे। हत्या कांड का खुलासा सुबह नौकरानी के आने पर पला चला। हत्याकांड को मकान के प्रथम मंजिल पर अंजाम दिया गया है। घटना स्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। वृद्ध के मकान से कोई भी सामान चोरी नहीं हुई है। मृतक की बेटी ने पिता के साथ कुछ लोगों की रंजिश होने का आरोप लगाया है। पुलिस दंपत्ति के यहां काम करने वाली नौकरानी और बेटी-दामाद से पूछताछ कर रही है। अवधपुरी पुलिस के अनुसार 67 वर्षीय जीके नायर अपनी 62 वर्षीय पत्नी गोमती नायर के साथ नर्मदा वैली कॉलोनी के 13 नंबर मकान में रहते थे। जीके नायर एयरफोर्स के जूनियर अधिकारी पद से रिटायर्ड थे, वहीं गोमती नायर भोपाल के एक सरकारी अस्पताल में नर्स से रिटायर्ड हैं। मृतक दंपत्ति के तीन बेटियां हैं, तीनों शादीशुदा हैं।

मृतक दंपत्ति की बेटी ने पुरानी नौकरानी आरती और उसके पति राजू पर हत्या का आरोप लगाया है। आरती करीब एक साल पहले तक दंपत्ति के यहां काम करती थी। इसके बाद उसे हटा दिया था। पुलिस आरती और उसके पति राजू की तलाश में जुट गई है। आरती और उसके पति राजू के मिलने के बाद हत्याकांड का खुलासा होने की संभावना है। जिस कमरे में शव हैं, उस कमरे का दरवाजा खुला था। पुलिस को शक है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाश बातचीत के बहाने पहले ही घर में घुसे होंगे या बाउंड्री के सहारे चढ़कर प्रथम मंजिल तक पहुंचे होंगे। पुलिस उनसे दंपत्ति के दोस्तों- परिचितों और घर आने-जाने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

सीएसपी वीरेन्द्र मिश्रा ने बताया सुबह करीब सात बजे मेड आई तो बाउंड्री गेट अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई तो उसने पड़ोसियों को बताया। पड़ोसियों ने देखा कि प्रथम मंजिल के जिस कमरे में वृद्ध दंपत्ति सोते थे, उसका दरवाजा खुला है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कमरे में पर ही वृद्ध दंपत्ति की लाश मिली है। दोनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। अभी तक घर से कोई सामान चोरी होने का भी पता नहीं चला है।

नर्मदा वैली कॉलोनी में रहने वाली एक फैमिली ने पुलिस को बताया कि देर रात 12 बजे दंपत्ति के कमरे से आवाज आ रही थी। इसके बाद उन लोगों ने लैंडलाइन से जीके नायर के घर फोन लगाया था, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।

मामले में प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुजुर्ग दंपति के मर्डर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अकेले रहने वाले बुजुर्गों व दंपतियों की सुरक्षा के लिए 500 डायल-100 और जोड़ी जाएंगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com