-->

पुलिसकर्मी द्वारा नकल कराने का मामला, कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई



बैतूल : बैतूल कलेक्टर शशांक मिश्र ने गुरुवार को भैसदेही परीक्षा केंद्र पर नकल कराने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। लेकिन एसपी श्री तेनीवार अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नही कर सके है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने नकल कराने में मदद करने के आरोप और घटना के संदर्भ में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगने को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि भैंसदेही परीक्षा के केंद्राध्यक्ष लक्ष्मण साल्वे, पर्यवेक्षक एस के दरवाई, सहायक केंद्राध्यक्ष एन डी वागद्रे, कक्ष निरिक्षक शिवचरण नागले, बुधराव तांडीलकर को तत्काल केंद्र से हटाते हुए सहायक केंद्राध्यक्ष, दोनों कक्ष वीक्षकों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

केंद्राध्यक्ष के संबंध में कड़ी कार्यवाही के प्रस्ताव, सक्षम वरिष्ट कार्यालय को भेजे गए हैं। जबकि इस मामले में अब तक नकल कराने वाले एसएएफ जवान कृष्णा बैच नम्बर 194 के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो सकी है। जबकि कल राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के कई न्यूज़ चैनल्स ने नकल कराने के वायरल वीडियो प्रसारित किए थे। भैसदेही अनुविभाग के अधिकारी प्रेमनारायण ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नही हुई है न ही कोई निर्देश मिले है।हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि सम्भवतः जिला शिक्षा कार्यालय से कोई पत्र एसपी कार्यालय भेजा गया है। जिस पर संज्ञान लिया जा सकता है। 

गौरतलब है कि मंगलवार एसपी श्री तेनीवार ने मीडियाकर्मियों से चर्चा में कहा था कि इस मामले में शिकायत आती है तो वे कार्रवाई करेंगे। जाहिर है शिकायत का यह पुर्जा जिला शिक्षा कार्यालय से एसपी दफ्तर का दो किलोमीटर का फासला दो दिन में भी तय नही कर पाया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com