-->

Breaking News

सतना की कई दवा दुकानों में ताबड़तोड़ कार्रवाई, मचा हड़कंप



सतना। अगर चोरी की है तो सीना जोरी नहीं हो सकती, और मैदान छोड़ भागने की नौबत तो आ ही जाएगी। ऐसा हाल बुधवार को कुछ दवा विक्रेताओें का रहा जो अपनी दुकानोें का शटर डाउन कर नौ-दो-ग्यारह हो गए। वजह ये थी कि सतना में एक साथ आठ जिले की ड्रग इंस्पेक्टरों ने रेड डाल दी। इस दबिश से दवा कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया।

बाजार में खबर ऐसी फैली कि जिन्हें मौका मिला उन्होंने दुकान को ताले के हवाले कर नौ-दो-ग्यारह हो गए। जानकारी के अनुसार शहर में कुल 14 मेडिकल स्टोरों में दबिश दी गई। यहां नशीली दवाइयों के साथ-साथ दस्तावेजों व मेडिकल शॉप चलाने का लाइसेंस के अलावा स्टाक की भी पड़ताल की गई। ये पूरी कार्रवाई पन्नीलाल चौक व अस्पताल चौक के दुकानों में की गई, जबकि कुछ ऐसे व्यापारी हैं जिनके यहां गैर कानूनी ड्रग भी जो वर्जित हैं बेचें जाते हैं। आठ में से कोई भी इंस्पेक्टर इन मेडिकोज में दस्तक नहीं दी। 

इन दुकानों में जांच
आठ जिलों के आए ड्रग इंस्पेक्टरों ने गुप्त रूप से पहले की तरह कार्रवाई करने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पन्नीलाल व अस्पताल चौक की 14 मेडिकल दुकानों में पड़ताल की गई, जिसमें शाह मेडिकोज, पाण्डेय मेडिकल, शंकर मेडिकल, ए-1 फार्मा, आनंद, रामा मेडिकल, रेडक्रास, भरत, यश मेडिकल, विजय, लाइफ-लाइन, ज्योति, गायत्री व बाबा मेडिकल में अधिकारियों ने लाइसेंस, पर्चेज व स्टाक से संबंधित कागजातों की जांच की। इसमें कु छ दुकानों में गफलत पाई गई है, जिसमें शाह मेडिकोज, लाइफ-लाइन, पाण्डेय मेडिकल व शंकर के अलावा बाबा मेडिकल में ड्रग इंस्पेक्टरों को गड़बड़ियां मिली हैं। 

7 दिनों की मोहलत
सूत्रों के मुताबिक जिन दवा विक्रेताओं के यहां स्टाक व अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ियां मिली हैं उन्हें सात दिनों की मोहलत दी गई है कि वह पूरी जानकारी व दुरुस्त रिकार्ड प्रस्तुत करें। सात दिनों के बाद इसकी जांच सतना के ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम बट्टी करेंगे। दूसरी ओर इनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रतिवेदन दिया जाएगा। हालांकि इन 14 दुकानों में से कहीं भी नशीली दवा टेबलेट या कफ-सिरप बरामद होने की खबर नहीं है।

8 जिलों की टीम
वित्तीय वर्ष समाप्ति के ठीक तीन दिन पहले मेडिकल स्टोरों में अचानक रेड पड़ने से जहां दवा विक्रेताओं की सांसे फूल रही थीं वहीं यह कार्रवाई भोपाल से प्रस्तावित थी। इसमें टीम लीडर प्रीत स्वरूप डीआई शाजापुर, सारिका अग्रवाल रतलाम, शरद जैन बालाघाट, आरएस बट्टी सतना, योगेन्द्र यादव मंडला, सोनम जैन टीकमगढ़, लवकेश गुप्ता उज्जैन व जयप्रकाश रीवा डीआई शामिल रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com