बेवा लौंगी बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला बसेरा
बेवा लौंगी बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला बसेरा
अनूपपुर / आदमी का जीवन सदैव एक गति से नहीं चलता हैं। जीवन में उतार-चढ़ाव बने ही रहते है। जो इन परिस्थितियों को पार कर लेता है, वहीं व्यक्ति जीवन का लुफ्त उठा सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों, विधवा, परित्यक्ता आदि के लिये मील का पत्थर साबित हो रही है। बहुत से एैसे परिवारों को येाजना से आश्रय मिला है, जिनके लिये स्वयं का आवास दिवा स्वप्न के समान था। अनूपपुर जिले की अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवगंवा निवासी विधवा लौंगी बाई केवट का जीवन भी कम दुखद भरा नहीं रहा। बचपन में शादी के बाद एक पुत्री के पैदा होने पश्चात पति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से परिवार टूट चुका था। जीवन में कठिनाईयों का अम्बार आ गया था। लौंगी बाई ने हार नहीें मानी मजदूरी करके स्वयं को स्थापित करने का प्रयास किया। कुछ दिनों बाद वह ससुराल से माईके आ गई आपने माता पिता के साथ रहने लगी। गरीब परिवार में जन्म लेने की पीड़ा उसे सदैव खलती रही, क्योकि पिता के पास भी सीमित घर था। उसके मन में सदैव स्वयं के आवास का सपना पल रहा था। जिसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने साकार कर दिया। वर्ष 2016-17 में येाजना के तहत आवास बनाने हेतु 1 लाख 45 हजार रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ। लौंगी बाई ने मजदूरी करके जो बचत कर रखी थी, उसे भी लगाकर अपने सपनों का आसियाना तैयार कर लिया। आवास सुन्दर दिखे, जिसके लिये उसने प्रवेश द्वार पर खूबसूरत पैन्टिंग भी करा रखी है। उसका कहना है कि यदि सरकार ने हम गरीबों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना न बनायी होती, तो हम जैसे हजारों परिवारों का स्वयं के आवास का सपना अधूरा ही रह जाता। उसने आवास के साथ-साथ देश के प्रधान मंत्री जी के आव्हान पर समग्र स्वच्छता अभियान में भी अपनी सहभागिता निभाते हुये, शुष्क शौचालय का निर्माण भी कर लिया है तथा उसका उपयोग भी कर रही है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com