युवक ने लगाई फासी,पुलिस लोगों से पैसे के लेन देन कही
युवक ने लगाई फासी,पुलिस लोगों से पैसे के लेन देन कही
भालूमाड़ा / प्रदीप मिश्र - 8770089979
भालूमाड़ा
थाना में सोमवार की शाम ६ बजे पसान वार्ड क्रमांक 14 में २६ वर्षीय युवक सेवक
शुक्ला पिता कृष्णपाल शुक्ला का फासी के फंदे पर लटका शव पाया गया। जहां युवक के
मामा रमेश मिश्रा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर
मंगलवार को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में परिजनों के बयानों
को दर्ज करने के साथ युवक के मोबाईल कॉल डिटेल्स की छानबीन कर रही है। थाना
प्रभारी सी.एल. विश्वकर्मा के अनुसार सेवक शुक्ला का शव उसके सूने में घर देखा
गया। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था,
मृतक
इंदौर में रहकर काम करता था और शनिवार 24 मार्च को ही इंदौर से भालूमाड़ा आया था।
उसके पिता कृष्णपाल भालूमाड़ा में अकेले रहते थे। लेकिन वह भी तीन-चार दिन पहले ही
अपने बड़े बेटे जो भोपाल में हैं के पास गए थे। 24 मार्च को सेवक शुक्ला भालूमाड़ा
आने के उपरांत रात में अपने मामा रमेश मिश्रा दफाई नंबर 3 के घर गया था, जहां रात 10 बजे खाना खाने के उपरांत उसके मामा ने उसे रात में
ही घर पर छोड़ गए थे। पुलिस का कहना है कि रविवार २५ मार्च को सेवक ने सुबह ११ बजे
अपने पिता से फोन पर बात भी की। लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस
के अनुसार सोमवार को सेवक के मौसी का लड़का अरुण दिवेदी उससे मिलने शाम 6 बजे घर
गया था, जहां आवाज लगाने पर
कोई जबाव नहीं सुनाई दी। जिसके उपरांत उसने अपने मामा रमेश मिश्रा कृष्णानंद
मिश्रा व परिजनों को फोन पर बताया कि सेवक का घर अंदर से बंद है पर कोई आवाज नहीं
आ रही। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घर की बाहरी दीवार फांदकर अंदर एक कमरे में सेवक
फांसी पर झूलता पाया। फांसी नायलॉन की रस्सी से लोहे की पाइप में बंधा था। हालांकि
सेवक फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चला है। लेकिन पुलिस ने सम्भावना जताई है
कि युवक का कुछ लोगों से पैसे का लेन देन किया था,
जिसमें
देनदारों द्वारा पैसे की वापसी का दबाव डाला जा रहा था। जिसमें पैसे की कमी तथा
समय पर पैसा नही दे पाने की डर से युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली होगी। फिलहाल
पुलिस परिजनों के बयानों व युवक के मोबाईल कॉल डिटेल्स की छानबीन कर रही है।
इनका कहना है
अभी मौत के कारणों पर
कुछ भी कहना मुश्किल है, जांच उपरांत आए
मामलों के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।
सीएल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी भालूमाड़ा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com