-->

Breaking News

MPPSC परीक्षा परिणाम पर जबलपुर HC की रोक


जबलपुर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की संयुक्त राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 पर जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतत:  रोक लगा दी। प्रदेश भर में 18 फरवरी को हुई परीक्षा में गलत प्रश्नों सहित गलत मॉडल आंसरशीट लोड करने के पीएससी के कदम से प्रतियोगियों में गहरा आक्रोश था और इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कई शहरों में प्रतियोगियों ने घपले की आशंका के चलते विरोध प्रदर्शऩ किया था। 

बुधवार को सुनवाई करते हुए राज्य लोक सेवा आयोग ने मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल निर्धारित की। साथ ही राज्य सरकार और राज्य लोक सेवा आयोग को नोटिस भी जारी किया है। 
 
दरअसल, इस मामले में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि प्रारंभिक परीक्षा के पेपर में 5 सवाल पूछे गए थे जिनके सारे आप्शन गलत थे। इन आप्शनों में से गलत आप्शन को आयोग ने मॉडल आन्सरशीट में जगह दी थी। परीक्षार्थियों का कहना है कि इन्हीं पांच सवालों के नंबर न मिल पाने के कारण वे सेलेक्शऩ से वंचित रह गए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com