-->

Breaking News

मऊगंज विधानसभा में स्थानीयता का मुद्दा रहेगा हावी


बाहरी प्रत्याशियों की आमद से परेशान मऊगंज वासी

रीवा(मऊगंज) : विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में चुनावी आहत देखते हुए इस समय बाहरी प्रत्याशियों की आमद बढ़ गयी है । पर इस बार जनता ने सभी से दूरी बना रखी है । कई वरिष्ठ भाजपा नेता वर्षो बाद वापिस सक्रिय हुए है इस कारण उन्हें भी जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है । मऊगंज की जातीय संरचना की ओर नजर डाली जाए तो ब्राह्मण चेहरा पार्टी की जीत की राह आसान कर सकता है । लेकिन पार्टी के पास अभी कोई भी भरोसेमंद चेहरा न होना इस कमी को पूरा नहीं कर पा रहा है । कई नए एव युवा चेहरों ने एक आस जगाई है । कि भविष्य में मऊगंज की जनता को एक अच्छा नेतृत्व प्राप्त होगा । पर क्या पार्टी नए चेहरे पर दाव लगाएगी ये तो चुनाव के पहले के समीकरण तय करेंगे । 

बहरहाल मऊगंज की जनता उस खेवनहार की तलाश में लगी हुई है जो मऊगंज की धरती को भी विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास करे । ओर मऊगंज में भाजपा के वनवास को खत्म करने के लिए युवाओ में जोश भर सके ।और कीचड़ में कमल खिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर सके । 

जहाँ कांग्रेस ओर बसपा का भी अपना वोट बैंक है और कद्दावर ओर स्थानीय प्रत्याशी होने के कारण जनता के बीच अच्छी पैठ है । वही भाजपा ने हमेशा ही दूसरे अर्थात बाहरी प्रत्याशियों पर दाव खेला है और यही कारण है कि भाजपा अभी तक मऊगंज की धरती पर अपनी पारी की ओपनिंग नही कर पाया है । श्री राम जी का वनवास भी 14 वर्षो में समाप्त हो गया था । अव देखना ये है कि इस चौदहवी विधानसभा में भाजपा इस वनवास को खत्म कर पाती है या नही । संघ का पूरा रुझान युवा और स्थानीय प्रत्याशी को लेकर है । आगे समिकरण क्या होंगे ये तो वक़्त बतएगा । पर चौथे स्तम्भ की नजरों से देखा जाए तो स्थानीय युवा प्रत्याशी कीचड़ में कमल ख़िलाने की हिम्मत कर सकता है ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com