-->

राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शीर्ष नेतृत्व निर्णय करेगा : अन्नाद्रमुक



चेन्नई : अन्नाद्रमुक ने आज कहा कि तेलुगूदेशम पार्टी( तेदेपा)  द्वारा नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की पहल पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व निर्णय करेगा। अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी.  जयकुमार ने संकेत दिए कि पार्टी समन्वयक ओ.  पन्नीरसेल्वम और सह- संयोजक के.  पलानीस्वामी मामले पर निर्णय करेंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि संसद में जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा तब निर्णय होगा। राज्य के मत्स्य विभाग के मंत्री जयकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पार्टी नेतृत्व निर्णय करेगा कि समर्थन किया जाए अथवा नहीं( अविश्वास प्रस्ताव का) ।’’

आंध्रप्रदेश को केंद्र द्वारा विशेष राज्य का दर्जा देने से इंकार करने के बाद तेदेपा के दो मंत्रियों ने दो दिन पहले मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद पार्टी ने आज राजग छोड़ने का निर्णय किया।अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता वैगाइचेलवन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव जब संसद में लाया जाएगा तो मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम इस पर अन्नाद्रमुक के रूख के बारे में निर्णय करेंगे।उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि37  सदस्यों के साथ लोकसभा में‘‘ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी’’होने के नाते इस मामले में पार्टी के रूख को लेकर देश भर में उत्सुकता है।अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की स्थिति में भी संख्या बल के मामले में भाजपा को कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि 536 सदस्यीय लोकसभा में इसके 274 सांसद हैं। विपक्षी माकपा ने इस मामले में तेदेपा को समर्थन देने का निर्णय किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com