-->

जांच के लिए बनी पांच सदस्यीय टीम,दिल्ली भेजी जाएगी रिपोर्ट


रायपुर। सुकमा के किस्टाराम में हुए नक्सली हमले में जांच के लिए सीआरपीएफ ने पांच सदस्यों की जांच टीम बनाई है, जो जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेजेगी। हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई घायल हुए है। ऐसा बताया जा रहा है कि जो टीम गठित की गई है वह नक्सलियों के मूवमेंट की जांच करेगी। इसके अलावा पुरानी रिपोर्टो पर नजर डाली जाएगी कि क्या कमी रह गई थी। टीम हाल में हुई हमलों को भी रिपोर्ट में शामिल कर सकती है कि उन हमलों और किस्टाराम में हुए हमले में कोई समानता नहीं है।

नक्सलियों की रणनीति का भी अध्ययन इस रिपोर्ट में किया जाएगा। सुकमा के किस्टाराम में हुए हमले में भी प्लास्टिक कटेंनर का इस्तेमाल किया गया है। प्लास्टि का कटेंनर इस्तेमाल करने से बारुदी सुरंग की पहचान नहीं हो पाती। इस बार इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि इससे कैसे निपटा जाए। गठित जांच टीम शुक्रवार से अपना काम शुरू करेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com